Previous slide
Next slide

छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने किया हाईकोर्ट के आवासीय परिसर का औचक निरीक्षण

सीजी क्रांति न्यूज/रायपुर। उच्च न्यायालय, बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने आज छत्तीगढ़ उच्च न्यायालय के आवासीय परिसर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नवीन आवासों के निर्माण के संबंध में जानकारी ली। नवीन निर्माणों की गुणवत्ता तथा पुराने आवासों की उचित मरम्मत इत्यादि के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा ने एफ व जी तथा एच व आई दोनों ही कॉलोनी में निवासरत अधिकारियों-कर्मचारियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी। औचक निरीक्षण में उनके साथ रजिस्टार जनरल अरविन्द कुमार वर्मा, एडिशनल रजिस्टार अवध किशोर, एडिशनल रजिस्टार कम पीपीएस एम. वी. एल.एन सुब्रहमन्यम तथा कोर्ट ऑफिसर एफ. के. बिसेन भी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में आए हुये मात्र 03 माह ही हुए हैं, उन्होंने तीन माह के कार्यकाल में ही अनेक जिला न्यायालयों व केन्द्रीय जेल, बिलासपुर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था में सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!