सीजी क्रांति न्यूज/ खैरागढ़। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में समुदाय की भागीदारी को प्रोत्साहित करने एवं बच्चों को अतिरिक्त पोषण आहार प्रदान करने के लिए लागू की गई योजना के अंतर्गत ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला कुसियारी में न्योता भोज का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें शाला के सभी बच्चों को भोजन में चांवल-दाल, सब्जी, पापड़ आदि स्वादिष्ट भोजन परोसा गया।
प्रधान पाठक जीवनलाल डेहरिया ने बताया कि वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के बलिदान दिवस के अवसर पर पंच रोहित वर्मा के द्वारा न्योता भोजन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष नंदलाल वर्मा सरपंच अहिमत वर्मा, पंच केदार वर्मा, पंच उमर लाल, पंच धन्नु वर्मा, किशन यादव, ललित वर्मा, पवन हेमंत, रूदेश जयराम, रमेश, शिक्षिका मोनिका यादव, रसोईया अरुण यादव, मंटोरा यादव, स्व सहायता समूह की अध्यक्ष धनेश्वरी साहू, संतोषी आदि उपस्थित थे। सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम की तारीफ की व भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की बात की ।