Previous slide
Next slide

छत्तीसगढ़ में 905 पदों पर भर्ती: नर्सिंग स्टॉफ, शिक्षक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, गार्ड समेत इन पदों पर होगी भर्ती…

छत्तीसगढ़ में 905 पदों पर बंपर भर्ती: नर्सिंग स्टॉफ, शिक्षक, कम्प्यूटर ऑपरेटर समेत इन पदों पर होगी

बालोद. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र बालोद में गुरूवार 27 जून को मेगा प्लेसमेंट आयोजन किया जाएगा. जिला रोजगार अधिकारी बालोद ने बताया कि प्लेसमेंट में 03 नियोजकों द्वारा 905 पदों पर भर्तियां की जाएगी.

यह भी पढ़ें : घर आई बहन की सहेली पर युवक की बिगड़ी नीयत! रात में सोते वक्त करने लगा गंदी हरकत… डरकर पहुंची थाने !

उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट कैंप में एस आर हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ग्राम चिखली जेवरा सिरसा धमधा रोड दुर्ग द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके अंतर्गत मेडिकल आॅफिसर के 06-06 पद, डेंटिस्ट के 02 पद, फिजियोथैरेपिस्ट के 01, ओटी टेक्नीशियन के 03 पद, आॅप्थेलेमिक टेक्नीशियन के 02 पद, पैथोलाॅजी लैब टेक्नीशियन के 03 पद, नर्सिंग स्टाॅफ 30 पद, डायलिसिस टेक्नीशियन के 40 पद, फील्ड आॅफिसर के 20 पद, इलेक्ट्रिशीयन के 04 पद, ड्राईवर के 10 पद, मैनेजर के 01 पद, कम्प्यूटर आॅरेटर के 05 पदों पर भर्ती की जाएगी. उन्होंने बताया कि आवेदक की उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़ें : पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ ब्रज में गुस्सा: बरसाना में होगी साधु-संतों की महापंचायत, बनेगी रणनीति…

इसी तरह द ज्ञान रश्मि ग्रुप आॅफ स्कूल कांकेर द्वारा प्राथमिक शिक्षक के 06 पद, माध्यमिक शिक्षक के 05 पद तथा हाई स्कूल के शिक्षक के 03 पद, प्रबंधक के 01, ड्राईवर के 02 तथा भृत्य के 02 पदों पर भर्ती की जाएगी.

यह भी पढ़ें : भिलाई की महिला से 80 लाख ठगी: फेसबुक में Reels देखकर आ गई झांसे में… जानें क्या है पूरा मामला…

इसी तरह सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरीटी सर्विसेस भिलाई के द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड के 100 एवं 200 पद, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के 50 पद तथा लेबर के 300 पदों पर भर्ती की जाएगी. उन्होंने बताया कि सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरीटी सर्विसेस मंे केवल पुरुष अभ्यर्थी ही भर्ती मंे शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें : खौफनाक! बुजुर्ग ने पत्नी के प्रेमी को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया, डेढ़ साल से बना रहा था योजना…

जिला रोजगार अधिकारी बालोद ने बताया कि अभ्यर्थी आवेदक आवश्यक दस्तावेजों, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पेनकार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो एवं रोजगार पंजीयन कार्ड के साथ उपस्थित हो सकते है.

यह भी पढ़ें : किसान से रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुई महिला पटवारी! राजस्व विभाग मचा हड़कंप, SDM ने दिए जांच के आदेश…

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!