सीजी क्रांति/खैरागढ़। कृषि बाहुल्य क्षेत्र खैरागढ़ में इन दिनों खेतों से कृषि उपकरणों की चोरी बढ़ गई है। चोर गैंग से गांवों के किसान परेशान हो गए हैं। बीते दिनों जालबांधा थाना क्षेत्र के ग्राम करमतरा के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा से की है।
ग्राम करमतरा के ग्रामीणों व जय प्रकाश साहू ने बताया कि गांव में लगातार ट्रैक्टर पार्ट्स, सीड ड्रिल, नांगर, पंजा, सोलर फेंसिंग मशीन, ट्रैक्टर बैटरी, केज व्हील, मोटर साईकिल, मोबाइल, कई बंडल बरदाना, धान, चना,अरहर चोरी हुआ है। इसकी शिकायत जालबांधा थाना में कई बार की जा चुकी है लेकिन चोर पकड़े नहीं गए। जब थाना स्तर पर ग्रामीणों की शिकायत पर उम्मीद के अनुरूप के कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।
बता दें कि क्षेत्र में चोरी की वारदात लगातार बढ़ रहे हैं। छुईखदान में एक कपड़ा व्यावसायी के दुकान के बाहर रखा एक्टिवा शनिवार सुबह को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार एक्टिवा शनिवार सुबह करीब 4—5 बजे दुकान के बाहर ही देखी गई है। वाहन में पेट्रोल नहीं था। यानी चोर गाड़ी को पैदल ही ले गए हैं। बड़ी लापरवाही यह सामने आई है कि आसपास सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई लेकिन सीसीटीवी बंद बताए जा रहे हैं।
हाल ही में बाजार अतारिया और खैरागढ़ के किल्लापारा के सराफा दुकान में तोला तोड़कर चोरी करने वाले महाराष्ट्र के पांच चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यहां बाजार क्षेत्र में चोरी की घटना के बाद कारोबारियों में भय का माहौल है। बाजार क्षेत्र को चोर लगातार निशाना बना रहे हैं।