सीजी क्रांति/खैरागढ़। छुईखदान थानांतर्गत एक युवती को घर में घुसकर छेड़खानी करने और बीच-बचाव करने आई उसकी मां से मारपीट करने वाले शुभम चंद्राकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 452 ,354 , 354 (क), 354 (घ) , 509, 294, 323, 506 दर्ज किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय प्रार्थिया ने 23 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 22 अप्रैल की रात 9ः30 बजे आरोपी शुभम चंद्राकर पिता सुरेश चंद्राकर 23 वर्ष उसके घर घुस गया। और प्रार्थिया को मुझसे बात नहीं करती हो, किसी और लड़के से बात करती हो कहकर बुरी नियत से हाथ बाह को पकड़कर एवं सीना को छूकर छेड़खानी करने लगा। और प्रार्थिया को को खींच कर कमरे से आंगन में ले आया।
इस दौरान बीच-बचाव करने प्रार्थिया की माँ आई तो उसे धक्का देकर गिरा दिया, जिससे कोहनी में चोट आई है। यह सब होने के बाद भी आरोपी ने धमकी दी कि थाने में रिपोर्ट लिखाने की कोशिश की तो जान से मार देगा। प्रार्थिया ने बताया कि इसके पहले भी शुभम चंद्राकर ने उसके साथ छेड़छाड़ कर चुका है। रास्ते में आते-जाते उस पर छिटाकंशी कर चुका है।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल आरोपी को पकड़कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसपी ने विभाग को पहले ही निर्देशित किया है कि महिला संबंधी अपराध में नियमानुसार जांच-पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने इस मामले में नो टालरेंस की बात कही है।
इस कार्रवाई में उप निरी. प्रियंका पैंकरा, सउनि मुरली सिंह बघेल, आरक्षक हेमनाथ योगी, देवलाल धु्रव, बलराम,. मुनेन्द्र ठाकुर का योगदान रहा।