सीजी क्रांति/खैरागढ़. झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद हुये कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ समेत सुरक्षा बल के जवानों को कांग्रेसियों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. झीरम श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर कांग्रेसियों ने जयस्तंभ चौक में मोमबत्ती जलाकर व दो मिनट का मौन धारण कर झीरम घाटी के शहीदों को याद किया.
इससे पहले झीरम श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर कांग्रेसियों ने सरकारी अस्पताल में पहुंचकर मरीजों को फल व बिस्किट का वितरण कर उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की. इस दौरान ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मीरा गुलाब चोपड़ा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल रज्जाक खान, मनराखन देवांगन, जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनुराग तुरे, पूरन सारथी, प्रवक्ता समीर कुरैशी, आशीष छाजेड़, आनंद चोपड़ा, मनोहर सेन सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे.
नक्सलियों ने परिवर्तन यात्रा पर घात लगाकर किया था
दिल दहला देने वाली झीरम घाटी नक्सली हमले की आज 8वीं बरसी है. आज ही के दिन नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर घात लगाकर इस वीभत्स हत्याकाण्ड को अंजाम दिया था. इस हमले में कांग्रेस ने अपनी प्रथम पंक्ति के नेताओं प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेन्द्र कर्मा, उदय मुदलियार समेत कई वरिष्ठ नेताओं को खोया था. इस दौरान नक्सलियों ने कांग्रेसी नेताओं समेत 27 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. झीरम घाटी नक्सली हमले ने छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.