खैरागढ़ उपचुनाव: FDL पार्टी ने भी जारी किया घोषणा पत्र… चुनाव सुधार, शिक्षा, रोजगार समेत 12 बिंदुओं पर किया वादा

सीजी क्रांति/खैरागढ़। कांग्रेस की घोषणा पत्र और भाजपा के आरोप पत्र के बाद फारवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी ने भी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जिसमे 12 बिंदुओं पर जनता को लुभाने का प्रयास किया गया है। इस दौरान पार्टी के प्रत्याशी विप्लव साहू, शेखू राम वर्मा उपस्थित थे।

इन बिंदुओं पर जारी किया घोषणा पत्र

  1. चुनाव सरल करते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित राशि के अंदर ही चुनाव करवाना और लोकतंत्र की स्थापना करना।
  2. शिक्षा व्यवस्था में बेहतर प्रबंधन, स्कूलों और कॉलेजों में मासिक निरीक्षण दौरा
  3. खैरागढ़, गडई और साल्हेवास में फ्री करियर काउन्सलिंग कोचिंग क्लास |
  4. निर्वाचन के बाद दूसरी बार निर्वाचन के लिए विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, और दूसरों को मौका।
  5. विधानसभा से मिलने वाले वेतन का पूरा हिस्सा जनहितकारी कार्य में खर्च करेंगे।
  6. पूरे विधानसभा में स्वास्थ्य व्यवस्था का बेहतर प्रबंधन और छुईखदान में ब्लड बैंक की स्थापना।
  7. विधानसभा के विभिन्न विभागों में लगभग 2000 रिक्त पदों के लिए सड़क से लेकर सदन में संघर्ष करना।
  8. छुईखदान क्षेत्र में दुग्ध आधारित लघु उद्योग की स्थापना।
  9. शराबबंदी और नशा उन्मूलन के लिए गांव से लेकर शहर और विधानसभा तक लगातार संघर्ष करना।
  10. विधानसभा में आवश्यकता अनुसार विभिन्न जगहों में वन आधारित उद्योग की स्थापना।
  11. गांव में अलग-अलग भवन न बनाकर सर्व समाज के लिए एक बड़ा किसान भवन बनाना जिसमें सबके मांगलिक कार्य ससंपन्न हो सके और हाईटेक तकनीकी कृषि व्यवस्था स्थापित करना।
  12. प्रत्येक पंचायत में नई सहकारी समिति का गठन करके समग्र विकास के साथ पढ़ाई, सिंचाई, दवाई और पर्यावरण पर काम करेंगे।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!