सीजी क्रांति/खैरागढ़। शहर में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज कराने के बाद गुरूवार से निर्मल त्रिवेणी महाभियान के सदस्यों ने अटल नगर से प्लास्टिक के विरूद्ध शंखनाद किया। पहले ही समाजसेवियों ने 15 बोरी प्लास्टिक व पॉलीथिन एकत्रित किए। निर्मल त्रिवेणी महाअभियान ने जो प्लास्टिक इकट्ठे किए उसे नगर पालिका के गाड़ियों से निष्पादन के लिए ले जाया गया।
अभियान के संयोजक सूरज देवांगन ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय शिक्षक निवास के सामने अटल नगर से काफी मात्रा में प्लास्टिक एकत्रित किए गए। यह अभियान अब तक जारी रहेगा जब तक यह जनआंदोलन न बन जाए। प्रारंभिक तौर हम सहयोगी समाजिक संस्थाओं के माध्यम से प्रतिदिन प्लास्टिक एकत्रित करने के साथ ही लोगों को फर्स्ट यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। साथ सब्जी, किराना एवं अन्य दैनिक जरूरतों की खरीदारी के लिए लोगों से अपील कर जूट या कपड़े की थैली इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।