Previous slide
Next slide

खैरागढ़ में पुलिस पर हमला, 1 महिला समेत 3 युवक गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

सीजी क्रांति/खैरागढ़। खैरागढ़ के समीप जालबांधा थानातंर्गत पवनतरा में ग्रामीणों ने पुलिस जवानों पर हमला कर दिया। उनसे गाली-गलौज की। धमकी दी और हाथापाई तक की। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत 3 तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिले की यह पहली घटना है, जिसमें पुलिस के गिरेबान में हाथ डाला गया है। पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून व्यवस्था की लाज रख ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल को आरक्षक सोमनाथ टांडेकर को सूचना मिली की पवनतरा में नंदू होटल के सामने शादी कार्यक्रम के दौरान डीजे बज रहा है और विवाद की स्थिति बन रही है। सूचना मिलते ही वह वाहन 112 लेकर मौका स्थल पहुंचा।
वह गांव के लोग आपस में लड़ाई हो रहे थे। पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराने की कोशिश की। लेकिन इसी बीच
ग्राम पवनतरा के राहुल, विजय गायकवाड़, बिरझा बाई एवं अन्य लोगों ने पुलिस को ही लड़ाई में हस्तक्षेप न करने की बात कहते हुए गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

मारपीट में एक जवान की वर्दी का बाएं तरफ सोल्डर का लुप्पी टूट गया है। तथा सिर, हाथ एवं बाये कंधे में चोट आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294,506,186,332,147,353 कायम कर विवेचना में लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ट अधिकारी को अवगत कराया बाद पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (आईपीएस.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृत्व में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!