Previous slide
Next slide

BREKING. खैरागढ़ में नक्सलियों को फिर झटका, पुलिस ने फिर खोज निकाला बारूद, और भी बहुत कुछ, पढ़िए पूरी खबर


सीजी क्रांति न्यूज/खैरागढ़। छुईखदान ब्लाक के थाना बकरकट्टा क्षेत्र अंतर्गत टाटीधार संजारी जंगल में नक्सलियों द्वारा डंप बारूद और अन्य जरूरी सामान पुलिस ने बरामद किया है। सप्ताह भर में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इसके पहले सुरक्षा बलों ने मोहगांव थाना क्षेत्र के जंगल से टिफिन बम बरामद किया था। एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में बकरकट्टा थाना प्रभारी कोमल नेताम नेतृत्व में जिलाबल, बीडीएस टीम जिला कबीरधाम, आईटीबीपी एवं बीएसएफ की टीम 19 अक्टूबर को हाथीझोला, समुंदपानी, संजारी टाटीधार जंगल सर्च ऑपरेशन किया गया।

ऑपरेशन के दौरान टाटीधार जंगल में नक्सलियों द्वारा किये डम्प को खोज कर बीडीएस टीम जिला कबीरधाम द्वारा सुरक्षा एवं सावधानी पूर्वक निकाला गया। प्लास्टिक के 200 लीटर के ड्रम में बारूद, सीडी 04 नग, स्वीच 1 नग, नोटबुक 04, कैरीबेग 4, पॉलीथीन कवर 2 हेन्ड ग्लव्स 1 सेट , पिटठु 1, लाल रंग का कपड़ा, साड़ी 2 नग, नारियल तेल, सुतली 2 बंडल ,बेल्ट 9 आई कॉम सेट स्टेण्ड क्लीक 2, पेन्ट 3 नग, गरम कपड़ा,एलईडी लाईट छोटा 9 नग मेडिकल सामाग्री में दवाई एमोक्सोसिलिन 500 एमजी इन्जेक्षन- फालिगों, इन्जेक्शन- अमरीडा, इन्जेक्शन- मेटरेकेम, पैरासीटॉमॉल टेबलेट,, डाईजीन टेबलेट आदि समाग्री बड़ी मात्रा मे बरामद की गई है।

इस कार्यवाही में एसी आईटीबीपी संतोष कुमार, एसी बीएसएफ बिरेन्द्र कुमार एवं प्रभारी बीडीएस कबीरधाम सउनि दीपक शर्मा ,प्रआर सुमेर सिंह व अभियान में शामिल जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने बताया कि क्षेत्र मे नक्सल गस्त आपरेशन निरंतर जारी रहेगी।अभियान में शामिल अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुरूस्कृत करने की घोषणा पुलिस अधीक्षक केसीजी द्वारा की गई हेै।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!