खैरागढ़ में नए चोर गिरोह पर एसपी ने कसा लगाम, 9 चोरी का खुलासा, 7 गिरफ्तार, 6 लाख का सामान जब्त

सीजी क्रांति न्यूज/खैरागढ़। खैरागढ़ के ग्रामीण क्षेत्र ग्राम करमतरा में चोरों का नया गिरोह तैयार हो रहा था। ये बड़ी घटना को अजाम देते उससे पहले एसपी त्रिलोक बसंल के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया। 4 नवयुवकों के इस गिरोह ने खैरागढ़ के ग्रामीण क्षेत्र से 9 चोरी के वारदात को अंजाम दिया है। इनमें एक नाबालिग बालक भी है। इसके अलावा तीन और आरोपी भी गिरफ्तार हुए जो चोरी के सामने को छुपाने और खरीदने का काम करते थे। यानी इस मामले में संलिप्त 7 गिरफ्तार किया जा चुका हैं जबकि चोरी के एक अन्य मामले में एक आरोपी राजनांदगांव जेल में कैद है। चोरी के इस प्रकरण में 6 लाख रूपए के सोने-चांदी केजेवरात, धान, मोबाइल, 2 बाइक और नकदी जब्त किए गए हैं।

अनप्लांट चोरी के वारदात को अंजाम देते थे आरोपी

एसपी श्री बसंल ने बताया कि चोरों का यह गिरोह नया है। सभी आरोपी ग्राम करमतरा के हैं। ये बगैर किसी प्लान के चारी के वारदात को अंजाम देते थे। खासकर सूने मकान को ये निशाना बनाते थे। घूमते—फिरते इन्हें आसानी से चोरी करते बनता था। ये सामान चोरी कर लिया करते थे। गिरफ्तार आरोपियों से जो सामान जब्त किए गए हैं, उससे इस बात की आशंका है कि इन्होंने आसपास जिलों में भी चोरी की घटना को अंजाम ​दिया है। उसकी अलग से जांच जारी है।

श्री बसंल ने बताया कि आरोपियों के सामान चोरी करने वाले खैरागढ़ के ज्वेलर्स और एक कारोबारी और सामान को छुपाने वाले दुर्ग के कोहका निवासी युवक को भी गिरफ्तार किया गया है।
कम्न्युनिटी पुलिसिंग के जरिए श्री बसंल छोटी—छोटी शिकायतों को नोट कर रहे हैं। इससे वे सीधे तौर आम जनता से जुड़े हुए हैं। लिहाजा कम्युनिटी पुलिसिंग के जरिए एसपी जिले की हर छोटी—बड़ी सूचनाओं से अपडेट हो रहे हैं। इसका फायदा अपराधों की गुत्थी सुलझाने में भी मिल रही है।

डीएसपी और साइबर सेल की एसपी ने थपथपाई पीठ

इस पूरे मामले की विवेचना और खुलासे के लिए एसपी त्रिलोक बंसल ने प्रशिक्षु डीएसपी प्रतिभा लहरे और सायबर सेल के प्रभारी टैलेश सिंह समेत पूरे टीम को बधाई दी है। साइबर सेल के गठन के बाद भी से ही अपराधों के खुलसे में इस सेल की बड़ी भूमिका रही है। इससे पहले भी साइबर सेल ने कई बड़े अपराधों में अहम भूमिका निभाई है। जिसके लिए उन्हें एसपी और आईजी स्तर पर पुरस्कृत किया जा चुका है।

चोरी में संलिप्त आरोपी

  1. अभिषेक साहू पिता ईश्वरी साहू उम्र 18 साल साकिन ग्राम करमतरा।
  2. मकसुदन साहू पिता बनबोध साहू उम्र 20 साल साकिन करमतरा।
  3. अजय सेन पिता राजू सेन उम्र 19 साल ग्राम करमतरा
  4. पिन्टू साहू उर्फ धनेश्वर साहू पिता प्रेमलाल साहू उम्र 19 साल ग्राम करमतरा
  5. नाबालिग बालक

इन्होंने खरीदे चोरी के सामान


1.गौतम जैन पिता शीतल जैन उम्र 36 साल साकिन ज्वेलरी दुकान खैरागढ़ (सोना चांदी खरिददार)
2.अश्वन धनकर पिता आत्माराम धनकर उम्र 33 साल साकिन बिजलदेही (धान खरिददार)

यह छुपाता था चोरी के सामान

1 .टाली उर्फ नितेश विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा उम्र 21 साल साकिन कोहका भिलाई

इन 9 गांवों से हुई थी चोरी

  1. ग्राम खैराबना थाना खैरागढ़
  2. ग्राम बैगाटोला थाना गातापार
  3. ग्राम पेन्ड्री थाना खैरागढ़
  4. ग्राम गाडाडीह थाना खैरागढ़
  5. ग्राम मंदराकुही थाना खैरागढ़
  6. ग्राम देवारीभाठ थाना खैरागढ़
  7. ग्राम राहूद चौकी जालबांधा
  8. ग्राम शनि मंदिर चौकी जालबांधा
  9. ग्राम पवनतरा चौकी जालबांधा

जब्त चोरी के सामानों की सूची

(1) एक सोने का 1.5 तोले का हार
(2)तीन मंगलसूत्र
(3)तीने सोने का पत्ति
(4)2 नग सोने का लॉकेट
(5)सोने का तीन बाली
(6)10 सोने का गेहू दाना
(7)दो नग सोने का झुमका
(8) 12 नग चांदी का पायल
(9) तीन चांदी का बड़ा करधन
(10)13 जोड़ी बिछिया
(11) चांदी का बाल खुल
(12) चांदी का चाबी का गुच्छा
(13) एक नग चांदी का चैन
(14) तीन नग चांदी का बाल क्लीप
(15) 24 धान का कट्टा
(16) 02 नग मोटर साइकिल
(17)एक नग रेंजर सायकल
(18)नगदी रकम 26 हजार रूपये
(19) एक नग मोबाईल
(22) चांदी का कड़ा

इनकी रही अहम भूमिका

इस पूरी कार्रवाई में जालबांधा चौकी प्रभारी उपपुलिस अधीक्षक सुश्री प्रतिभा लहरे, थाना प्रभारी खैरागढ़ निरीक्षक राजेश देवदास, सउनि बिरेन्द्र चन्द्राकर आरक्षक प्र.आर. सियाराम धुर्वे, प्र.आर. रघुनाथ सिदार, आर. सूरज शर्मा, केशव चन्द्रवंशी, साइबर टीम सायबर सेल प्रभारी सउनि. टैलेश सिंह, प्रआर. आशीष वर्मा, कमलेश श्रीवास्तव, आर. त्रिभुवन यदु, कमलकांत, चंद्र विजय सत्यनारायण साहू, जयपाल का विशेष योगदान रहा।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!