सीजी क्रांति न्यूज/खैरागढ़। जिले में नए एसपी त्रिलोक बंसल के आने के बाद पहली बार अवैध शराब का जखीरा जब्त किया गया है। बाजार अतारिया में पुलिस ने 200 पौवा देसी शराब बरामद किया है। आरोपी एक नाबालिग बच्चे को पैसे का लालच देकर इस अवैध कारोबार को संचालित करता था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना और नाबालिग की निशानदेही अवैध शराब के इस धंधे का भंडाफोड़ किया है। शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जाने के बाद भी जिले में अवैध शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजार अतारिया निवासी बॉबी रजक उम्र 22 साल गांव के नहर नाली के नीचे मैदान में अवैध शराब डंप कर रखा था। जहां पुलिस ने दबिश दी। पुलिस के अनुसार आरोपी शराब बिक्री के लिए नाबालिग को दुष्प्रेरित करता था। इस मामले में बाबी रजक और शंकर देवार मौके से फरार हो गए। नाबालिग के निशानदेही पर बाजार अतारिया में झोपड़ी के पास 60 पौवा और डबरी के पानी के अंदर बोरी में 140 पौवा देसी प्लेन शराब छिपाकर रखा गया था। खैरागढ़ पुलिस ने धारा 34(2)42 आबकारी एक्ट 78 किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत कार्यवाही किया है। गया| प्रकरण में एक अन्य आरोपी फरार है जिनका सरगर्मी से तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।