सीजी क्रांति न्यूज/ खैरागढ़। सोमवार को शाम आंधी के कारण खैरागढ़-छुईखदान स्टेट हाईवे में टिमरीन कुआं के आगे टेकापार मोड़ के पास पेड़ गिर गए। जिसकी वजह से रास्ता जाम हो गया। एंबुलेस समेत यात्री बस और निजी वाहन इस जाम में फंस गए। इसके बाद ग्रामीणों और राहगीरों ने पेड़ों को रास्ता से हटाया। तब कही जाकर यातायात व्यवस्था बहाल हो पाया।
बता दें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को क्षेत्र में अंधड़ के साथ हल्की बारिश भी हुई। हवा के तेत बहाव के कारण खैरागढ़-कवर्धा स्टेट हाईवे में पेड़ गिर गए। क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से तेज हवाएं और हल्की-मध्यम बारिश हो रही है। इसकी वजह विद्युत व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। बीते तीन दिनों से रोजाना बिजली गुल की समस्या से लोगों को गुजरना पड़ रहा है।