सीजी क्रांति/खैरागढ़। गुरूवार को एसडीएम कार्यालय के सभागार में होली और शबे बारात को लेकर शांति समिति की बैठक में नगर के अधिकांश जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दल के पदाधिकारी और कारोबारी नदारद रहे। शांति समिति की औपचारिक बैठक में नगण्य मौजूदगी में लोगों ने प्रशासन के समक्ष अवैध शराब की बिक्री और बाइकर्स गैंग पर कार्रवाई और हर चौक-चौराहों समेत संवेदनशील जगहों पर पुलिस की तैनाती के बगैर शांति व सुरक्षा संभव नहीं होने की बात कही। भाजपा पार्षद चंद्रशेखर यादव ने अपने वार्ड में अवैध शराब बिक्री को रोके जाने की मांग की। वहीं भाजपा नेता फारूख मेमन ने कहा कि खैरागढ़ में सामाजिक सौहार्द बना हुआ है। फिर भी त्यौहार में नशे की हालत में उपद्रव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही पूरे शहर व ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी का अहसास कराने की आवश्यकता है। ताकि उपद्रवियों में भय का वातावरण तैयार किया जा सके।
बैठक में यह बात भी सामने आई कि नशा खोरी, गाली-गलौज और मारपीट जैसी घटनाओं को लेकर नगर का बरेठ पारा अतिसंवेदनशील क्षेत्र हैं। इसके अलावा दाउचौरा, धरमपुरा, लालपुर समेत अन्य क्षेत्रों में पुलिस गश्त और जवानों की तैनाती जरूरी है। पुलिस के अनुसार शहर में 13 जगहों पर चिन्हांकित किया गया है।
बैठक में फैसला लिया गया है कि होली के दौरान दो पहिया में तीन सवारी वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चिन्हांकित चौक-चौराहों में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। पुलिस गश्त की संख्या बढ़ाई जाएगी। नगर पालिका द्वारा नलों के माध्यम से मौजूदा निर्धारित समय से अधिक समय तक पानी की आपूर्ति की जाएगी। सिविल अस्पताल में आगजनी की घटना समेत अन्य संभावित घटनाओं के मद्देनजर अतिरिक्त व पुख्ता व्यवस्था रखे जाने का भी सुझाव प्रशासन को दिया गया।
मजेदार बात यह रहा है कि बैठक में मौजूद से शांति और सुरक्षा के लिए सुझाव तो मांगे गए लेकिन प्रशासन ने अपनी क्या तैयारी की है, उसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की। वहीं बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा ने भी शहर की शांति-सुरक्षा को लेकर अपने विचार प्रकट नहीं किए। बैठक में कांग्रेस के अधिकांश जिम्मेदार और जवादेही पदों पर बैठे नेता नहीं पहुंचे। बताया जाता है कि अधिकांश कांग्रेसी रेस्ट हाउस में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान का जन्मदिन मनाने में जूटे रहे। इस तरह से शहर की शांति और सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर रखी गई बैठक चंद लोगों की मौजूदगी में ही रस्मअदायगी बनकर रह गई।
बैठक में नगर पालिका के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष घम्मन साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष रज्जाक खान,मंडल भाजपा अध्यक्ष विनय देवांगन, विधायक प्रतिनिधि कपिनाथ महोबिया, फारूख मेमन,पार्षद पुष्पा सिंदुर, मोनिका रजक, चंद्रशेखर यादव अजय जैन, एल्डरमेमन आरती यादव , प्रशासन की ओर से एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत, एसडीओपी लालचंद मोहले, तहसीलदार प्रीतम साहू, खैरागढ़ थाना प्रभारी राजेश देवदास समेत पत्रकार आम जनमानस उपस्थित थे।
KCG में पहली बार अनोखी पहल, युवा चमन डाकलिया ने अपने जन्मदिन पर गोवंशों को दी 2 हजार किलो सब्जियों की बर्थ-पार्टी
सीजी क्रांति/खैरागढ़. जिला केसीजी में एक युवा ने अपने जन्मदिन पर अनोखी पहल की. शहर के युवा व्यावसायी चमन डाकलिया ने अपने जन्मदिन पर मनोहर