खेतों में फेंसिंग लगाने किसानों को मिलेगा 50 फीसदी अनुदान, कलेक्टर का आदेश, पात्र हितग्राहियों को मिले योजना का लाभ


सीजी क्रांति/खैरागढ़।
छत्तीसगढ़ शासन कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नया रायपुर के अनुदर्शी मार्गदर्शन में केसीजी कलेक्टर गोपाल वर्मा ने राज्य पोषित योजनान्तर्गत उद्यानिकी फसलों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए निर्देश दिये है। सामुदायिक फेंसिंग योजना में लघु व सीमांत कृषक जिनकी भूमि एक चक में हो, उनको पात्रता होगी। इस योजना में शासन से किसानों को 50 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा।

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सामुदायिक फेंसिंग योजनान्तर्गत उद्यानिकी विभाग आवेदन प्राप्त कर, पात्र कृषकों को लाभान्वित करें। जिला विकास अधिकारी सह जिला नोडल अधिकारी रविन्द्र मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सामुदायिक फेंसिंग योजना के तहत प्रति चयनित हितग्राहियों को न्यूनतम 0.500 हेक्टे. एवं अधिकतम 2.000 हेक्ट. जो कि प्रति कृषक समूह में दो या दो से अधिक सभी वर्गों के लघु/सीमांत कृषक जिनकी भूमि एक चक में हो इस योजना हेतु पात्र होंगे जिसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों को प्राथमिकता दी जावेगी। योजनान्तर्गत प्रति हेक्ट. लागत राशि रू. 1.08.970/- का 50 प्रतिशत का अनुदान केवल प्रति हेक्टे. फेंसिंग सामग्री यथा सिमेंट फेंसिंग पोल (1.6 मी.) 180 नग एवं चौनलिंक ( 4Û410 गेज हाईट 5 फीट) 1000 कि.ग्रा.होगा तथा 50 प्रतिशत कृषक द्वारा स्वयं वहन किया जावेगा।

सामुदायिक फेंसिंग योजना के तहत कृषकों को योजना का लाभ ’’पहले आओं पहले पाओ’’ के आधार पर प्रदाय किया जावेगा। जिले के कृषक विकासखण्ड स्तर के विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर आवेदन प्रस्तुत कर योजना का लाभ ले सकते हैं। जिले को इस वर्ष 2023-24 में 30 हेक्टे. का भौतिक लक्ष्य प्राप्त हैं। योजना का लाभ लेने के लिए किसान नीचे दिए गए अफसरों से संपर्क कर सकते हैं।

जीवन कुमार साहू (खैरागढ़) 9630389479,
विनोद कुमार पाल (पाड़ादाह) 9131882748,
कु. पद्मिनी गंगबीर (जालबांधा) 7828656552,
संजय कुमार जांगड़े (छुईखदान) 6263162791,
डेनिस पात्रे (साल्हेवारा) 9584785340

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!