Previous slide
Next slide

खबर का असर…भाजपा पार्षद दल की सक्रियता पर सवाल उठने के बाद किया शहर भ्रमण, विकास को लेकर सुझाए दिए और खामियां मिलने पर नाराजगी भी जाहिर की

सीजी क्रांति/खैरागढ़। भाजपा पार्षद दल की निष्क्रियता को लेकर CG क्रांति.COM में प्रसारित खबर का असर हुआ है। भाजपा पार्षद शहर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं, वही निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं। उन्होंने शहर के प्रमुख स्थानों का जायजा लिया और नगर पालिका पहुंचकर सीएमओ सूरज सिदार को समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर पार्षद रेखा विकेश गुप्ता, विनय देवांगन, देवीन कमलेश कोठले, सीएस यादव, गिरजा नंद चंद्राकार, रुपेंद्र रजक, त्रिवेणी राजेश देवांगन, अजय छाजेड़, पुष्पा सिंदूर, मोनिका रजक आदि भाजपा पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि शामिल थे।

दरअसल, CG क्रांति.COM ने भाजपा के विपक्षीय पार्षदों की सक्रियता पर सवाल उठाते हुए 4 जून को ‘खैरागढ़ पालिका की राजनीति से विपक्ष गायब, 5 माह हो गए, पर जनहित का एक मुद्दा नहीं गर्माया’ शीर्षक के साथ खबर प्रसारित किया था। साथ ही नगरीय सत्ता में विपक्षी की भूमिका निर्वहन नहीं कर पाने को लेकर भी सवाल उठाया था। इसके बाद भाजपा पार्षद दल शहर का भ्रमण करना शुरू किया।

इसी कड़ी में भाजपा पार्षद दल ने बुधवार को शहर के प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया। जिसमें सांस्कृतिक भवन की दशा देख कर मरम्मत एवं रंग रोहन में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर की। वही राजा लाल बहादुर स्पोर्टिग क्लब और जिम की गंभीर हालत देखकर भी भड़के।

यहां जिम का पूरा मशीन लगभग कबाड़ और साफ—सफाई व मरम्मत के अभाव में बदहाल स्थिति में है। उन्होंने मांग की है कि इसे बजट में शमिल कर नया मशीन खरीदी एवं व्यवस्था को जल्द दुरुस्त करने को कहा है। इसके अलावा मंगल भवन के स्थिति का भी जायजा लिया और पार्क के के लिए खरीदे गए सामग्री को व्यवस्थित रूप से लगाने के कहा गया।

शहर के अलग—अलग वार्डो में जल संकट की समस्या से निपटने के लिए बोर खनन करने की मांग की है। वही ज्यादा जल संकट वाले एरिया में टैंकर से पानी सप्लाई करने की मांग की है। साथ ही नगर पालिका के फायर ब्रिगेड को जल्द दुरूस्त कराने की मांग की है। जबकि आईएचएसडीपी भवन में व्यवस्थापन नहीं होने पर चिंता जाहिर करते हुए नए सिरे से जरूरत मंद परिवार को आबंटित करने की मांग की है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!