भिलाई। अंडर ग्रेजुएशन नीट की परीक्षा 17 जुलाई को होगी। इसके लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने परीक्षा केंद्र भी बना दिए हैं। परीक्षा केंद्रों की सूची 29 जून को जारी कर दी गई है। कोरोना के गाइड लाइन का पालन करते हुए परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना होगा।
परीक्षा में ट्विनसिटी से करीब 10 हजार परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं। 10 जुलाई तक इसके प्रवेश पत्र जारी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। प्रवेश पत्र नीट की वेबसाइट एनईईटी डॉट एनटीए डॉट एसी डॉट आईएन पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपने पंजीयन क्रमांक और अन्य जानकारियों को दर्ज कर के इसे चेक कर सकेंगे। इसे लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य किया गया है।
ट्विनसिटी में तीन स्थानों पर बनाया गया परीक्षा केंद्र
परीक्षा एजेंसी ने छत्तीसगढ़ में भिलाई, दुर्ग और भिलाई नगर समेत बिलासपुर, रायपुर और सरगुजा में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के अनुसार बैठक व्यवस्था भी की गई है। प्रवेश पत्र में परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किया जाएगा।