Previous slide
Next slide

कोरोना फिर खतरे के निशान पर….राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर सहित अन्य जिले में 24 घंटे के भीतर 360 नए संक्रमित मिले, मुंगेली के एक मरीज की मौत; दुर्ग-भिलाई बना कोरोना हॉटस्पॉट

फाइल फोटो
फाइल फोटो

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से खतरे के निशान पर पहुंच गया है। यहां 24 घंटों में 11 हजार 634 नमूनों की जांच में 360 नए मरीजों का पता चला हैं। वहीं एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई है। प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर अब 3.09% हो गई है। इसके बाद यहां सामुदायिक संक्रमण का नया दौर शुरू हो सकता है।

यह भी पढ़ें….खैरागढ़ कन्या शाला की छात्रा की फंदे से लटकी मिली लाश….10वीं कक्षा की छात्रा लिकेश्वरी का दुपट्टे के फंदे से लटक रहा था शव; खेत गए थे परिवार वाले, घर पर थी अकेली, आत्महत्या की आशंका…!

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को 147 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है। इनमें से अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में थे। इधर इलाज के दौरान मुंगेली के एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। विभाग ने उसे कोमॉर्बिडिटी की श्रेणी में रखा है यानी मरीज को कोरोना के अलावा दूसरी समस्याएं भी थीं। पिछले चार-पांच महीनों के दौरान यह एक दिन में मिले मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है।

यह भी पढ़ें….कन्या शाला की छात्रा के शव का पोस्टमार्टम….डॉक्टर का स्टेटमेंट आया सामने…पीएम करने वाले डॉक्टर पंकज बोले— शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान; न ही अंदरूनी हिस्सों मिला संदेहास्पद चीज, सुसाइड की पुष्टि…मगर बड़ा सवाल यह…छात्रा ने ‘सुसाइड’ क्यों किया?

इससे पहले 19 फरवरी को 504 मरीजों का पता लगा था। उसके बाद यह संख्या कभी 300 के करीब भी नहीं पहुंची। उस समय रोजाना 24 से 25 हजार नमूनों की जांच की जा रही थी। कोरोना की संक्रमण दर भी उसी मान से 2% से कम थी। इस समय रोजाना 10 से 11 हजार नमूनों की जांच ही हो पा रही है। अब लगातार दूसरे दिन संक्रमण दर 3% से अधिक पहुंचा है।

यह भी पढ़ें….कवर्धा…दो पक्षों में खूनी संघर्ष….जमकर चले लाठी-डंडे और सब्बल, 13 घायल, 8 की हालत गंभीर; इलाके में पुलिस फोर्स तैनात

डॉक्टरों के मुताबिक संक्रमण दर 5% होने और संक्रमण के स्रोत का पता नहीं चलने की स्थिति में माना जाता है कि महामारी का सामुदायिक संक्रमण शुरू हो चुका है। इसका मतलब है कि महामारी पूरे समुदाय को अपनी चपेट में ले चुका है। खतरे के इस निशान से अभी दो कदम की दूरी ही बची है।

यह भी पढ़ें….12वीं की छात्रा से रेप, प्रधान पाठक गिरफ्तार…बारहवीं की छात्रा से रेप करने के आरोप में पुलिस की कार्रवाई, छात्रा हुई तीन माह की गर्भवती!

अभी दुर्ग-भिलाई है कोरोना का हॉटस्पॉट

पिछले दो-तीन दिनों से दुर्ग-भिलाई में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। दूसरी लहर में भी दुर्ग-भिलाई सबसे अधिक संक्रमित शहरों में शुमार रहा है। सोमवार को सबसे अधिक 67 नए मरीज दुर्ग जिले में ही मिले। रायपुर में 62 और राजनांदगांव में 33 नए मरीजों का पता चला है। बिलासपुर में 30, बेमेतरा में 25, जांजगीर-चांपा में 22, बालोद-कोरबा में 17-17, बलौदा बाजार में 13, मुंगेली में 11 और जशपुर में 9 नए मरीज मिले हैं।

यह भी पढ़ें….सगे भाई की हत्या कर जमीन में गाड़ दिया….घर बेचने को लेकर होता था विवाद, फिर झगड़ा हुआ तो रस्सी से गला घोंटा; गिरफ्तार!

सक्रिय मरीजों की संख्या 1678 तक पहुंच गई

रविवार की तुलना में सोमवार को दोगुने से अधिक मरीज मिलने की वजह से प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या एक हजार 678 हो गई है। दुर्ग जिले में सबसे अधिक 325 मरीजों का इलाज चल रहा है। रायपुर में 302 और बिलासपुर में 150 सक्रिय मरीज हैं। राजनांदगांव जिले में 146, बेमेतरा में 98, जांजगीर-चांपा में 91, बलौदा बाजार में 90, सरगुजा में 70, कोरबा में 55 और मुंगेली में 32 मरीजों का इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें….

विज्ञापन

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!