Previous slide
Next slide

केन्द्रीय मंत्रियों के छत्तीसगढ़ प्रवास से कांग्रेस नेताओं के पेट में दर्द- रेणुका सिंह

केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह
केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह

रायपुर। केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर कांगेसी नेताओं पर हमला बोला है। उन्होंने जारी विज्ञप्ति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए कांग्रेस के मंत्री कवासी लखमा के बयान को बेतुका बताया है। इकसे लिए मंत्री को माफी मांगने की बात कही है। केन्द्रीय मंत्री रेणुका ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को विष्व के नेता आदर्श मानते हैं। उनकी दूरदृष्टि सोंच, उनकी इच्छाशक्ति और कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि हमारा देश कोरोना जैसी गंभीर बिमारी के सामने घुटने नही टेका, ऐसे विश्व नेता के लिए कांग्रेस सरकार के मंत्री की टिप्पणी करने की घटना को निराशा जनक बताया है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों के एक ही दौरे से राज्य सरकार के मुखिया से लेकर उनके मंत्रियों के पेट में दर्द होने लगा है। उन्हें डर लगने लगा है कि केंद्र सरकार के मंत्री इनके भ्रष्टाचार की सारे देश में पोल ना खोल दें। केंद्र सरकार की योजनाओं पर अपना नाम लिखवाने वाली यह सरकार इतना डर गयी है कि उनके मंत्री बौखला गए हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ वासियों अब सहने और डरने की ज़रूरत नहीं है। ऐसे मंत्रियों के बेतुके बयान से विकास रुकने वाला नही है। जिस बस्तर की बात इनके मंत्री कह रहे हैं। इसी बस्तर के ज़िलों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकांक्षी जिलों के तहत विकास से जोड़ा, इन दूरुस्त आदिवासी अंचल बाहुल्य इलाकों में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, वित्तीय समावेशन और बुनियादी सुविधाओं के स्तर को ऊंचा करने के लिए सतत कार्य कर रही है केंद्र सरकार।

बस्तर में ट्राईफ़ूड पार्क की शुरुआत की जा रही है, स्टार्टप इंडिया के तहत आज बस्तर के युवा व्यवसाय कर रहे. माननीय प्रधानमंत्री जी प्रदेश के 10 आकांक्षी जिलों, जिनमें से 7 अकेले आदिवासी बहुल बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेंत्र हैं। ऐसे ज़िलों का माननीय प्रधानमंत्री ने चयन किया है। अकांक्षी जिले की सूची में आने के बाद भी कांग्रेस सरकार के मंत्री और सुकमा के विधायक कवासी लखमा ने क्षेत्र के विकास के लिए कोई कार्य नही किया है।

केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि सुकमा दौरे के दौरान अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें मालूम हुआ कि आज तक क्षेत्र के सौ से अधिक गांवों में बिजली नही पहुंची है। गांव तक सड़क मार्ग नहीं है। प्रधानमंत्री आवास के कार्य राज्य शासन के हिस्से की राशि नहीं मिलने से रुक गया है। नल-जन योजना कार्य कछुआ गति से चल रहा है। कांग्रेस के मंत्री को प्रधानमंत्री के कामों की समीक्षा को छोड़कर अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान देना चाहिए। प्रदेश में पीएम किसान सम्मान निधि के लिए 5 हजार 590 करोड़, मनरेगा के लिए 8 हजार 330 करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 3 हजार 412 करोड़ का आबंटन केन्द्र की मोदी सरकार ने बस्तर क्षेत्र में कितना काम किया है। इस पर चर्चा करने के लिए मैं तैयार हूँ… किस मंच पर और कब करना है वे तय करलें।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!