Previous slide
Next slide

52 लाख का गबनः सहकारी केन्द्रीय बैंक के लेखापाल और लिपिक गिरफ्तार, विजिलेंस सेल ने जांच के दौरान पकड़ी थी गड़बड़ी…जाने क्या है पूरा मामला…

सहकारी केन्द्रीय बैंक के लेखापाल और लिपिक गिरफ्तार


सीजी क्रांति/रायपुर. सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित मौदहापारा में 52 लाख के गबन मामले में पुलिस ने बैंक के लेखापाल और लिपिक को गिरफ्तार किया है. दोनों पर बैंक खातों से अधिक राशि निकालकर बैंक को 52 लाख की आर्थिक हानि पहुंचाने का आरोप है.

यह भी पढ़ें : किसान से रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुई महिला पटवारी! राजस्व विभाग मचा हड़कंप, SDM ने दिए जांच के आदेश…

दरअसल शाखा प्रबंधक शरद चंद गांगने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि बैंक की विजिलेंस सेल द्वारा अगस्त 2023 को बैंक की शाखा सीओडी में निरीक्षण के दौरान शाखा में पदस्थ कनिष्ठ लिपिक चन्द्रशेखर डग्गर के बचत अमानत खाता एवं शाखा के सेवानिवृत्त सहायक लेखापाल अरूण कुमार बैसवाडे के बचत खाता का परीक्षण करने पर मासिक वेतन की राशि जमा होने के बावजूद अत्यधिक आर्थिक लेन-देन किया गया था.

यह भी पढ़ें : भिलाई की महिला से 80 लाख ठगी: फेसबुक में Reels देखकर आ गई झांसे में… जानें क्या है पूरा मामला…

जांच में सेवानिवृत्त सहायक लेखापाल अरूण कुमार बैसवाडे,चन्द्रशेखर डग्गर कलि एवं संजय कुमार शर्मा पूर्व सहायक लेखापाल शाखा सीओडी द्वारा मिली भगत करके अनाधिकृत रूप से वर्ष 2017 से 2022 के दौरान विभिन्न तिथियों में शाखा के FD-Interest Paid, oa-DD खातों से अन्य खातेदारों के खातो से अत्याधिक राशि का आहरण करके आर्थिक अनियमितता कर बैंक को लगभग 52 लाख रूपयों की आर्थिक क्षति पहुंचाई गई.

यह भी पढ़ें :  सरगुजा में SDM समेत 4 को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, जमीन का फैसला देने मांगे थे 50 हजार

इस प्रकार अरूण कुमार बैसवाडे सहायक लेखापाल (सेवानिर्वित्त) चंद्रशेखर डग्गर तथा शाखा में पूर्व पदस्थ सहायक लेखापाल संजय कुमार शर्मा द्वारा गडबडी कर करीबन 52 लाख रूपये का गबन किया गया.

आरोपियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 200/23 धारा 420, 409, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था. संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर ASP लखन पटले के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) योगेश साहू के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर जांच शुरू की गई. टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में आरोपी अरूण कुमार बैसवाडे एवं संजय कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!