सीजी क्रांति न्यूज/ रायपुर। कांकेर जिले के हूरतराई के जंगल में सर्चिंग के दौरान हुए मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए। वहीं कुछ के घायल होने की भी खबर है। मुठभेड़ में 50 से अधिक नक्सलियों के होने की खबर है। जवानों की जवाबी कार्रवाई में नक्सली जंगल की आड़ लेकर भागने में कामयाब हो गए। फिलहाल मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हुई है।
घटना की पुष्टि कांकेर एसपी आई के एलेसेला ने की है। एसपी ने बताया कि मुठभेड़ कोयलीबेड़ा के दक्षिणी इलाके में हूरतराई के जंगल में हुई है, जहां पुलिस और डीआरजी की टीम सर्चिंग अभियान पर निकली थी। इस दौरान महिला नक्सलियों ने भी फायरिंग की थी।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह बीएसएफ, एसएसबी और कांकेर पुलिस की टीम दक्षिण कोइलीबेड़ा के भुमरा हूरतराई के जंगलों में निकली थी। कंपनी नंबर-5 के कमांडर राजू सलाम की मौजूदगी की सूचना पर यह सर्चिंग टीम जब वहां पहुंची तो पहाड़ की आड़ लिए 2 महिला नक्सलियों ने भी फायरिंग की। एसएलआर से वे फायरिंग कर रहीं थीं, जवाबी कार्रवाई में दोनों महिला नक्सली भी घायल हुई है लेकिन जंगल की आड़ लेकर वे भाग निकलीं।