सीजी क्रांति न्यूज/कांकेर। चुनावी सरगर्मियों के बीच बस्तर में मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इससे नक्सल प्रभावित इलाकों में शांतिपूर्व मतदान को लेकर चुनाव आयोग सहित सुरक्षा बलों की चिंता बढ़ गई है।
जानकारी के अनुसार कांकेर के कोयलीबेड़ा इलाके के चिलपरस गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ सुरक्षा बलों के जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। सर्च आपरेशन तेज कर दिया है।
नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग व अविभाजित राजनांदगांव जिले के 20 विधानसभा सीटों में 7 नवंबर को चुनाव होना है। इस बीच बस्तर समेत खैरागढ़ में नक्सली गतिविधि सामने आई है। इसके पहले खैरागढ़ में टिफिन बम व बारूद बरामद किया गया है। हालांकि नक्सली मंसूबों को सुरक्षा बल ने फेल कर दिया है। आगे भी सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी से सर्च ऑपरेशन कर हालात को सामान्य बनाए रखने प्रयासरत है।