Previous slide
Next slide

ऑपरेशन मुस्कान में छुईखदान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो नाबालिग बच्चियों को ढूंढ निकाला, आरोपी गिरफ्तार

सीजी क्रांति/छुईखदान। ऑपरेशन मुस्कान के तहत छुईखदान पुलिस ने दो अपह्त बालिकाओं को बरामद कर लिया है। इस ऑपरेशन के तहत पुलिस गुम, अपह्त बालक-बालिकाओं को खोज निकालने विशेष अभियान चला रही है। एसपी अंकिता शर्मा और एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में छुईखदान पुलिस धारा 363 के तहत दो मामलों में बालिकाओं को ढूंढ निकाला है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने दिनांक इस वर्ष 13 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराया है की 3 जनवरी को दोपहर करीब 3 बजे उनकी नाबालिक लड़की उम्र 17 वर्ष घर से बिना बताए निकली है घर वापस नही आई है। उसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कही ले गया है वहीं एक अन्य मामले में प्रार्थी ने 9 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज 3 अप्रैल .2022 को दोपहर करीब 01 बजे उनकी नाबालिग लड़की उम्र 15 वर्ष 03 माह 21 दिन प्रार्थी के रिश्तेदार के घर से बिना बताए कही चली गई है जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर कही ले गया है। इन दोनों ही मामलों में नाबालिग बालिका एवं अज्ञात आरोपीयो की लगातार पता तलाश की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाबालिग बच्चियों और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना छुईखदान से निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे थाना प्रभारी के नेतृत्व में दो टीम बनाकर दोनो नाबालिक बालिका को 6 दिसंबर को बरामद कर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे थाना प्रभारी छुईखदान, सउनि रामनरेश आडिल, सउनि मुरली सिंह बघेल, प्र आर. कमलेश श्रीवास्तव, म. प्र आर. शिमला उसारे, आर.विनोद पोर्ते, आर सुशील पैंकरा, आर देवलाल धु्रव, आर उदय बरेठ, म.आर झमित ठाकुर का सराहनीय भुमिका रही।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!