Previous slide
Next slide

ACB ने सरगुजा में SDM समेत 4 को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, जमीन का फैसला देने मांगे थे 50 हजार

सरगुजा एसडीएम समेत 4 को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा


सीजी क्रांति/रायपुर. छत्तीसगढ़ में एन्टी करप्शन ब्यूरो (ACB) सरकारी महकमे के रिश्वतखोरों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी बीच एसीबी की टीम ने सरगुजा में एसडीएम सहित 4 को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. एसीबी की इस कार्रवाई तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया. एसडीएम ने पीड़ित से जमीन का काम करने के लिए 50 हजार माँगा था.

यह भी पढ़ें : ट्रेनिंग सेंटर में शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत! शिक्षा विभाग में शोक की लहर…

जानें क्या है पूरा मामला

घटना का विवरण इस प्रकार है कि 7 मई 2024 को पीड़ित कन्हाई राम बंजारा निवासी ग्राम जजगा वार्ड नं 13 सरगुजा के द्वारा एसीबी अंबिकापुर में यह शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने बताया कि ग्राम जजगा स्थित भूमि खसरा नं. 69/31 70/1 एवं 1004/8 रकबा कमशः 0.251, 0.635 एवं 0.243 हेक्टे. जमीन उसके तथा परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर है और कई वर्षों से मकान वहीँ रह रहे हैं.

यह भी पढ़ें :  शराब दुकानें कल रहेगी बंद: बार-क्लब में भी बेचने और परोसने पर मनाही…

किन्तु उसके बड़े पिता द्वारा जमीन को केवल अपने नाम पर दर्ज कराने तहसील में आवेदन दिया था। जिस पर प्रार्थी द्वारा आपत्ति दर्ज की गयी थी पर तत्कालीन तहसीलदार उदयपुर के द्वारा उसके बड़े पिता व उसके परिजनों के नाम पर राजस्व रिकार्ड दुरूस्त किये जाने 21 सितम्बर 2022 को आदेश किया गया था। आदेश के बाद भी उसके बड़े पिता के द्वारा 9 नवम्बर 2022 को एसडीएम उदयपुर के पास आदेश 21 सितम्बर 2022 के विरूद्ध अपील प्रस्तुत किया गया था जिसके संबंध में प्रकरण लंबित है.

यह भी पढ़ें : पद्मश्री ममता चंद्राकर को कुलपति पद से हटाया गया, राजभवन से जारी हुआ आदेश…

प्रकरण में उसके तथा उसके अन्य परिजनों के पक्ष में आदेश पारित करने के एवज में एसडीएम उदयपुर बीआर. खाण्डे के द्वारा 50 हजार की रिश्वत मांगी गई। शिकायतकर्ता एसडीएम को रिश्वत न देकर उसे रंगे हाथ पकड़वाना चाहता था। इसलिए एसीबी अंबिकापुर से शिकायत की थी।शिकायत का सत्यापन कराये जाने पर शिकायत कर्ता की शिकायत सहीं पायी गयी। एसडीएम उदयपुर बीआर खाण्डे को रिश्वती रकम लेते पकड़ने की योजना बनायी.

रिश्वतखोरी में लिपिक-चपरासी-गार्ड भी शामिल…

आज 21 जून को प्रार्थी को आरोपी एसडीएम को रिश्वती रकम देने शिकायकर्ता को एसडीएम कार्यालय उदयपुर शाम करीब 6 बजे भेजा गया। प्रार्थी द्वारा रिश्वत लेन देन के संबंध में एसडीएम से चर्चा करने पर एसडीएम के द्वारा 50000 की रिश्वत लेने अपने बाबू धरमपाल को भेजा। जिस पर धरमपाल के द्वारा भृत्य अबीर राम को रिश्वत रकम को अपने पास रख लेने कहा और अबीर राम ने अपने हाथों में ले लिया। रिश्वती रकम लेने के पश्चात एसडीएम के पास जाकर बोला कि कन्हाई राम से 50000 रूपये मिल गए है। फिर एसडीएम द्वारा कहा गया कि उस रकम को गार्ड नगर सैनिक कविनाथ सिंह को दे दो। भृत्य द्वारा रिश्वत रकम को एसडीएम के गार्ड नगर सैनिक कविनाथ सिंह को दे दिया गया। इसी दौरान पहले से मुस्तैद एसीबी की टीम ने रिश्वत रकम के साथ एसडीएम बीआर खाण्डे उनके बाबूए भृत्य एवं नगर सैनिक कविनाथ सिंह को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें : भिलाई में गे-सेक्स का मामला: वेदांत से समलैंगिक संबंध बनाना चाह रहा था आरोपी, बर्दाश्त नहीं हुआ तो गला दबाकर उतार दिया मौत के घाट!

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!