Previous slide
Next slide

एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ निवास और पुलिस थाना के समीप ही शहर की सबसे बड़ी अवैध कॉलोनी, धरमपुरा में रोड—नाली भी पालिका ने बनवाई

बस्ती के भीतर जनता सड़क, नाली के लिए तरस रही, पर रसूखदारों के धरमपुरा का अवैध प्लाटिंग, जहां मकान नहीं बना है, वहां भी पक्की सड़क, दोनों ओर नाली। बिजली के खंभे।


0 अवैध कॉलोनी के निर्माण में भू—माफियाओं को मिला पालिका प्रशासन का संरक्षण, निष्पक्ष जांच हुई तो कर्मचारी भी नपेंगे
0 दो भू—माफिया के खिलाफ एफआईआर के आदेश, दो को नोटिस

सीजी क्रांति/खैरागढ़। शहर में अवैध कॉलोनियों के मामले में खुद को फंसता देख नगर पालिका प्रशासन ने दो भू—माफिया के खिलाफ एफआईआर के आदेश दे दिए। दो को नोटिस जारी कर दिया। आश्चर्य की बात यह है कि जिस वार्ड में एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी और समीप में ही खुद नगर पालिका के सीएमओ निवास करते हैं, वहीं शहर की सबसे बड़ी अवैध कॉलोनी विद्या नगर बस गया और जिम्मेदार प्रशासनिक अफसरों को हवा तक नहीं लगी।

नगर में आधा दर्जन से अधिक अवैध कॉलोनियां बस चुकी है। भू—माफिया कृषि भूमि काटकर करोड़ों कमाकर सरकार को चूना लगा चुके हैं। जबकि नगर पालिका अधिनियम में प्रावधान है कि किसी भी तरह के अवैध कॉलोनी, अवैध निर्माण पर निगरानी करने, निरीक्षण करने, रिपोर्ट देने या उसे रोकने या हटाने के लिए पालिका के जिस जिम्मेदार व्यक्ति को प्राधिकृत किया गया, यदि उसने ऐसे अवैध कॉलोनी या निर्माण के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई करने में चूक की तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए। लेकिन फिलहाल भू—माफियाओं को ही टारगेट किया गया है।

स्वाभाविक रूप से जहां अवैध कॉलोनी बसाई गई है, वहां मकान निर्माण के लिए अनुमति भी नहीं ली गई है। लोगों ने अपनी मर्जी से बेतरतीब भवन निर्माण कर लिया है। इन सब पर कार्रवाई करने की प्राथमिक जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की है। किंतु पालिका प्रशासन इतने दिनों तक मूकदर्शक बनी बैठी रही।

ऐसे में अब पालिका प्रशासन ने भू—माफियाओं की कुंडली निकाल रही है। अवैध कॉलोनियों को चिन्हांकित कर बाकी बचे भू—माफियाओं के खिलाफ भी सुबूत इकट्ठे कर रही है। बता दें कि शहर में विद्या नगर, चर्च के सामने विवेकानंद नगर, लाराबांध, सिविल लाइंस, टिकरापारा, धरमपुरा, दाउचौरा, अमलीडीह किल्लापारा समेेत अन्य जगहों पर अवैध प्लाटिंग व कॉलोनी बसाई गई है।

धरमपुरा के अवैध प्लाटिंग में पालिका ने बनवाई सीसी रोड—नाली!

धरमपुरा में हुए अवैध प्लाटिंग में नगर पालिका प्रशासन ने सीसी रोड, नाली, बिजली, पानी की सुविधा उपलब्ध कराई है! जो कि नियम के विपरीत है। इस मामले की जांच की गई तो पालिका कर्मचारियों की भी मिलीभगत सामने आएगी। निष्पक्ष जांच हुई तो धरमपुरा के अवैध प्लाटिंग में जिस नरेंद्र जैन का नाम सामने आ रहा हैं, शहर के अन्य जगहों में उसके द्वारा अवैध कब्जा व प्लाटिंग किए जाने का मामला सामने आ सकता है। बता दें कि धरमपुरा में अवैध प्लाटिंग करने वाला भू—माफिया भाजपा की सत्ता में बड़ा रसूख रखता था। उसी का फायदा उठाकर उसने अपनी अवैध कॉलोनी में खुद पैसा कमाकर पालिका के पैसों से रोड—नाली का निर्माण करवा लिया!

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!