Previous slide
Next slide

CG : किसान से रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुई महिला पटवारी! राजस्व विभाग मचा हड़कंप, SDM ने दिए जांच के आदेश…

वायरल वीडियो में हल्का पटवारी सुलोचना साव एक किसान के साथ नजर आ रही है

सीजी क्रांति/रायगढ़. भ्रष्टाचार के मामले में राजस्व विभाग हमेंशा सुर्खियों में बना रहता है. प्रदेश में आए दिन राजस्व अमले सहित पटवारियों की रिश्वतखोरी का मामला प्रकाश में आता रहता है. अब एक महिला पटवारी किसान से रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुई है. रिश्वतखोरी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एसडीएम ने महिला पटवारी के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए है.

यह भी पढ़ें : ACB ने सरगुजा में SDM समेत 4 को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, जमीन का फैसला देने मांगे थे 50 हजार


मामला रायगढ़ तहसील के ग्राम कोतरलिया का है. वायरल वीडियो में हल्का पटवारी सुलोचना साव एक किसान के साथ नजर आ रही है जिसमें वो जमीन के मामले में बातचीत कर रहे है. पटवारी किसान से काम के बदले खर्चा मांग रही है. किसान ने कुछ रूपये पटवारी को दिए लेकिन महिला पटवारी द्वारा ज्यादा पैसों की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें : भिलाई की महिला से 80 लाख ठगी: फेसबुक में Reels देखकर आ गई झांसे में… जानें क्या है पूरा मामला…


मामले को लेकर एसडीएम प्रवीण तिवारी बताया कि उन्होंने वायरल वीडियो के आधार पर जांच के आदेश दिए हैं. महिला पटवारी वायरल वीडियो को एक साल पुराना बता रही है.

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के 5 विश्वविद्यालय डिफॉल्टर घोषित ! UGC ने जारी की सूची… जाने क्या है वजह….

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!