सीजी क्रांति/रायगढ़. भ्रष्टाचार के मामले में राजस्व विभाग हमेंशा सुर्खियों में बना रहता है. प्रदेश में आए दिन राजस्व अमले सहित पटवारियों की रिश्वतखोरी का मामला प्रकाश में आता रहता है. अब एक महिला पटवारी किसान से रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुई है. रिश्वतखोरी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एसडीएम ने महिला पटवारी के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए है.
मामला रायगढ़ तहसील के ग्राम कोतरलिया का है. वायरल वीडियो में हल्का पटवारी सुलोचना साव एक किसान के साथ नजर आ रही है जिसमें वो जमीन के मामले में बातचीत कर रहे है. पटवारी किसान से काम के बदले खर्चा मांग रही है. किसान ने कुछ रूपये पटवारी को दिए लेकिन महिला पटवारी द्वारा ज्यादा पैसों की मांग की जा रही है।
मामले को लेकर एसडीएम प्रवीण तिवारी बताया कि उन्होंने वायरल वीडियो के आधार पर जांच के आदेश दिए हैं. महिला पटवारी वायरल वीडियो को एक साल पुराना बता रही है.
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के 5 विश्वविद्यालय डिफॉल्टर घोषित ! UGC ने जारी की सूची… जाने क्या है वजह….