सीजी क्रांति/खैरागढ़। सहायक उप निरीक्षक टैलेश सिंह नया जिला केसीजी में सायबर सेल के प्रभारी होंगे। मंगलवार को एसपी अंकिता शर्मा ने यह आदेश जारी किया है। जिसमें कुल 14 जवानों की नई पदस्थापना सूची भी शामिल है। बता दें कि टैलेश सिंह की गिनती विभाग के होनहार जवानों में होती है। काम के प्रति ईमानदारी और समर्पण भाव की वजह से उन्हें विभाग में शुरू से अहम जिम्मेदारी सौंपा जाता रहा है। टैलेश सिंह अपराधियों के बीच अपने सख्त तेवर के लिए भी जाने जाते हैं।
बहरहाल मौजूदा दौर में सायबर क्राइम में जबर्दस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। लिहाजा पुलिस में इस विभाग का महत्व बढ़ गया है। टेक्नोलॉजी के इस दौर में अपराध की प्रकृति में बदलाव हुआ है। कम्प्यूटर और इंटरनेट व मोबाईल के जरिए ऑनलाइन अपराध को अंजाम दिया जा रहा है। किसी वारदात के पहले व बाद में फरार आरोपियों को उसके मोबाईल ट्रेस कर उसके लोकेशन का पता लगाकर अपराधियों को पकड़ने में साइबर सेल पुलिस की काफी मदद करती है। जरूरत पड़ने पर व्हाटशअप चैटिंग व अन्य बातचीत की जानकारी हासिल करने समेत मोबाइल और कम्प्यूटर से ऑपरेट होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए साइबर सेल की बड़ी भूमिका होती है।