सीजी क्रांति/रायपुर. एसीबी की टीम लगातार भ्रष्ट सरकारी मुलाजिमों पर कार्रवाई कर रही है. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने आज फिर एक बड़ी कार्रवाई करते हुये सूरजपुर जिले के एएसआई और उसके सहयोगी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. सरगुजा एसीबी ने रामानुजनगर थाने में पदस्थ एएसआई माधव सिंह को 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
धारा 307 जोड़ने, मांगे 30 हजार
दरअसल कुछ दिन पहले रामानुजनगर थानांतर्गत ग्राम सुरता में ग्रामीणों के बीच जमीन को लेकर मारपीट हुआ था. इस दौरान शिवमंगल सिंह के भाई पर कुछ ग्रामीणों ने कुल्हाड़ी से हमला किया था. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सामान्य धाराएं लगाई थी. मामले को लेकर शिवमंगल सिंह ने थाने में पदस्थ एएसआई माधव सिंह से संपर्क किया. इस दौरान एएसआई ने धारा 307 जोड़ने शिवमंगल से 30 हजार रूपये रिश्वत माँगा था. शिवमंगल सिंह ने इसकी शिकायत एसीबी अंबिकापुर से की थी.
ASI के साथ सहयोगी भी पकड़ाया…
एसीबी ने शिवमंगल सिंह को केमिकल लगे 10 हजार रूपए पकड़ाकर थाने भेजा. एएसआई ने अपने सहयोगी मोहमुद्दीन के हाथों रिश्वत के 10 हजार रूपए रख लिया. एएसआई माधव सिंह ने जैसे ही रिश्वत के पैसे रखे, वैसे ही एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. एसीबी ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 12 के तहत मामला दर्ज किया है.