Previous slide
Next slide

VIDEO…: उदयपुरकांड के हत्यारों की पिटाई….गुस्साए लोगों ने जूते चप्पल और डंडो से बेदम पीटा; 12 जुलाई तक एनआईए की कस्टडी में रहेंगे हत्यारे

जयपुर। कन्हैयालाल के हत्यारों की कोर्ट परिसर में जमकर पिटाई कर दी गई, जिसके बाद पुलिस ने गुस्साएं लोगों के बीच से हत्यारों को निकाला गया। कोर्ट ने आज कन्हैयालाल के हत्यारों को 12 जुलाई तक एनआईए कस्टडी में भेजा है।

यह भी पढ़ें….दुर्ग में भी उदयपुर वाली धमकी…नूपुर शर्मा के समर्थन में कुम्हारी के युवक ने किया पोस्ट; दो युवकों ने दी जान से मारने की धमकी, थाने में शिकायत के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई…!

बता दें, उदयपुर में 28 जून को टेलर कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर दो हत्यारों ने निर्मम हत्या कर दी थी, जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने कार्रवाई करते हुये रियाज और गौस मोहम्मद को नाकबंदी कर पकड़ा था।

विज्ञापन

आज इन आरोपियों को जयपुर की एनआईए कोर्ट में पेशी के लिए पेश किया गया था। पेशी के बाद जैसे ही पुलिस इन आरोपियों को लेकर बाहर निकली तो लोगों ने जूते चप्पल और डंडो से बेदम पिटाई कर दी। पिटाइ के बाद पुलिस ने जैसे तैसे आरोपियों को आक्रोशित भीड़ से बचाया और एनआई की कस्टडी में भेजा गया।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!