सीजी क्रांति/खैरागढ़। अतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार 21 जून को इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के योग केन्द्र में योग दिवस मनाया गया। योग दिवस को सफल बनाने विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो.राजन यादव, कुलसचिव डॉ.सौमित्र तिवारी, अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. मृदुला शुक्ल, अधिष्ठाता संगीत संकाय प्रो. नमन दत्त, अधिष्ठाता नृत्य संकाय प्रो. नीता गहरवार, अधिष्ठाता दृश्यकला संकाय डॉ. मानस कुमार साहू व सहायक कुलसचिव श्री विजय कुमार सिंह के साथ सह-प्राध्यापकगण, सहायक प्राध्यापकगण सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े: चार विद्यार्थियों का ललित कला अकादेमी नई दिल्ली की छात्रवृत्ति योजना में हुआ चयन
सर्वप्रथम अतिथियों ने योग केन्द्र के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित रंगोली का निरीक्षण किया जिसकी सराहना की गई तत्पश्चात योग अनुदेशक डॉ. अजय पाण्डेय के द्वारा योग प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास कराया गया जिसमें वृक्षासन, भुजंगासन, ताड़ासन, भ्रामरी प्राणायाम व योग निद्रा सहित अन्य मुद्राएं शामिल है।
इस दौरान सगीत दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्रभारी कुलपति प्रो. राजन यादव ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि विश्व में भारत की पहचान अब योग के माध्यम से भी हो रहा है जो हमारे लिये सौभाग्य का विषय है।
कुलसचिव डॉ. सौमित्र तिवारी ने योग के वैज्ञानिक पक्षों से अवगत कराते हुये महर्षि पतंजलि द्वारा योग के सूत्रपात के संबंध में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि योग को केवल एक दिन करके नहीं छोड़ना है बल्कि इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाना है तभी इसका लाभ मिल पायेगा। कार्यक्रम के पश्चात अतिथियो के द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया जिसमें फलदार एवं छायादार वृक्ष शामिल है।