सीजी क्रांति/खैरागढ़। मुढ़ीपार ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरती महोबिया ने कलेक्टर गोपाल वर्मा से मुलाकात कर उन्हें पुल निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा। श्रीमती महोबिया ने कलेक्टर को बताया कि पांडादाह से भरतपुर मार्ग पीएम सड़क योजना के तहत करीब 10 साल पहले बनी। इस मार्ग में चिचका और सांकरा के बीच पुल धसक चुकी है। इस मार्ग में आधा दर्जन से अधिक गांव के हजारों लोग आवागमन करते हैं।
बारिश शुरू होने के बाद कृषि कार्य शुरू हो जाएगा। तब किसानों के सामने विकट समस्या पैदा हो जाएगी। कृषि कार्य के लिए बीज-खाद व अन्य खेती किसानी कार्य के लिए किसानों को इस टूटे पुल की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। आरती महोबिया ने जल्द से जल्द इस मार्ग के टूटे पुल के निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है।
KCG में पहली बार अनोखी पहल, युवा चमन डाकलिया ने अपने जन्मदिन पर गोवंशों को दी 2 हजार किलो सब्जियों की बर्थ-पार्टी
सीजी क्रांति/खैरागढ़. जिला केसीजी में एक युवा ने अपने जन्मदिन पर अनोखी पहल की. शहर के युवा व्यावसायी चमन डाकलिया ने अपने जन्मदिन पर मनोहर