आम आदमी पार्टी ने शुरू की 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी

आम आदमी पार्टी शुरू की 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी

सीजी क्रांति/रायपुर। आम आदमी पार्टी ने आगामी 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है। आज इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई ने विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है आज गुंडरदेही और बालोद विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों कार्यकर्तों इस सम्मेलन में भाग लिया।
कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से दिल्ली से आये सह प्रभारी सुरेश कठैत प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी प्रदेश संगठन मंत्री प्रफुल्ल बैस युथ अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर घनश्याम चंद्राकर देवलाल नरेटी अज़ीम खान दीपक आर्दे विनय गुप्ता शामिल हुए

प्रदेश सह प्रभारी सुरेश कठैत एवं प्रदेश कमेटी के दिशा निर्देश अनुसार पूरे छत्तीसगढ़ में विधानसभा वार कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा हैं जिसकी शुरुआत में आज बालोद जिले के विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया ।

प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार के कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार के कार्यो से तुलना करते हुए कहा कि यदि भूपेश सरकार की इच्छा होती तो वो भी छत्तीसगढ़ में बिजली फ्री कर सकती है उन्होंने कहा जिस प्रदेश में बिजली का उत्पादन होता है वो क्यों नही कर सकती ? सरकार की नीयत होनी चाहिए जनता को सुविधा प्रदान करने की तो सब हो सकता है , लेकिन भूपेश सरकार जनता के लिए नही अपने लिए और अपनी पार्टी के लिए काम कर रही है ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सह प्रभारी सुरेश कठैत प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी प्रदेश सगठन मंत्री प्रफुल्ल बैस प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम चन्द्रकर प्रदेश सह सगठन मंत्री देवलाल नरेटी प्रदेश प्रवक्ता दिलीप अग्रवाल, डाली साहू प्रदेश मीडिया सहप्रभारी अज़ीम खान ,यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोडकर एवं जिला अध्यक्ष दीपक आरदे, गुंडरदेही विधानसभा अध्यक्ष विनय गुप्ता की उपस्थित में किया। जिसमें जिला के विधानसभा ब्लाक एवं मण्डल स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उजताशय की जानकारी आप के प्रदेश मीडिया सहप्रभारी अज़ीम खान ने दी।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!