सीजी क्रांति न्यूज/रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.पुर्णेन्दु सक्सेना आरएसएस के प्रांत संघचालक के दायित्व में तीन साल रहने के बाद दूसरे कार्यकाल के लिए भी चुन लिए गए हैं। अब अगले 3 सालों के छत्तीसगढ़ प्रांत संघ चालक के दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इसके पहले डॉ.सक्सेना 2020 में प्रांत संघचालक बने थे। उन्होंने बिसराराम यादव का स्थान लिया था।
वहीं टोपलाल वर्मा को प्रांत सह संघचालक गया है, जबकि धीरेंद्र नशीने रायपुर विभाग संघचालक बनाए गए हैं। अब तक यह जिम्मेदारी भास्कर किन्हेकर संभाल रहे थे जिन्हें दायित्व मुक्त कर दिया गया है।
बता दें कि डॉ. सक्सेना, वर्तमान में वीवॉय हास्पिटल के संचालक हैं। उनके भाई डॉ.आनंद सक्सेना नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं जबकि स्वर्गीय पिता भी प्रसिद्ध डॉक्टर और आरएसएस के स्वयंसेवक रहे हैं। बताया जा रहा है कि डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना के पिता भी छत्तीसगढ़ में संघ के पदाधिकारी रहे हैं।
डॉ. सक्सेना ने अपनी स्कूली और मेडिकल की पढ़ाई रायपुर में ही की। 1996 में वे ब्रिटेन चले गए। वहां विभिन्न संस्थाओं में सेवा देते रहे। 2004 में वे रायपुर लौट आए। यहां वे अस्पताल का संचालन करते हैं। इससे पहले वे छत्तीसगढ़ प्रांत के सह संघचालक का दायित्व संभाल रहे थे।