अवैध शराब और पूर्ण शराबबंदी को लेकर महिलाओं ने खोला मोर्चा, सरपंच ज्योति जंघेल के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन


सीजी क्रांति न्यूज/छुईखदान। पूर्ण शराबबंदी और तब तक अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर अब ग्रामीण महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। इनका नेतृत्व में भाजपा नेत्री व पंडरिया की सरपंच ज्योति जंघेल कर रही है। श्रीमती जंघेल की अगुवाई में महिलाओं ने पुलिस विभाग की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय को ज्ञापन सौंपा। क्षेत्र में शराब की वजह से उजड़ते परिवार, अशांति व युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम और सरकार से पूर्ण शराबबंदी के वादे को पूरा करने की मांग की गई।


सरपंच ज्योति जंघेल ने कहा कि गांवों में शराब की वजह से माहौल अशांत हो रहा है। महिला उत्पीड़न और आपराधिक वारदात बढ़ने लगी है। खासकर नई पीढ़ी नशे में डूबकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। शराब की वजह से परिवार में तनाव बढ़ रहा है। इसका दुष्प्रभाव घर के बच्चों पर पड़ रहा है। श्रीमती जंघेल ने राज्य सरकार से मांग की है कि कम से कम जब तक पूर्ण शराबबंदी नहीं हो जाती, तब तक गांवों में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने प्रशासन कड़ाई बरते। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!