अवैध धान पर प्रशासन मुस्तैद, सुबह 5 बजे अंतरराज्यीय सीमा पर साल्हेवारा-रामपुर मार्ग में 200 कट्टा धान जब्त


सीजी क्रांति न्यूज/खैरागढ़। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में धान के अवैध परिवहन और भंडारण पर प्रशासनिक टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार सुबह 5 बजे अंतरराज्यीय सीमा पर निरीक्षण के दौरान साल्हेवारा-रामपुर मार्ग पर धान का अवैध परिवहन करते हुए वाहन पकड़ाया है। प्रशानिक जांच दल ने माजदा सीजी 08 एयू 0531 से 200 कट्टा धान की जप्ती बनाई है। जिसकी अनुमानित वजन 80 क्विंटल है।

जांच के दौरान वाहन चालक ने परिवहन कर रहे धान के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। इसके बाद जांच दल ने मंडी अधिनियम के तहत जप्ती की कार्रवाई कर थाना साल्हेवारा के सुपुर्द कर दिया है। कार्रवाई के दौरान छुईखदान एसडीएम रेणुका रात्रे, तहसीलदार अमरदीप अंचल एवं खाद्य निरीक्षक़ गरिमा सोरी उपस्थित थे।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!