अयोध्या से नहीं गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ, बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, यहां देखें

अयोध्या से नहीं गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ
File Photo

नई दिल्ली। यूपी चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए 105 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया. इसके अलावा गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और सिराथु विधानसभा सीट से केशव प्रसाद मौर्य को प्रत्याशी बनाया गया है.

शनिवार को दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया.

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव

403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. अंतिम चरण के लिए मतदान 7 मार्च को होना है. पहले चरण के तहत 10 फरवरी को मतदान होगी. दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा. यूपी में चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है. ऐसे में 14 मई से पहले विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रकिया की जानी है.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!