Previous slide
Next slide

अमलीपारा में मिनीमाता नहीं, शिवाजी चौक बनाने की उठी मांग, मोहल्लेवासियों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन, अब पांच पार्षदों की कमेटी करेगी फैसला

सीजीक्रांति/खैरागढ़। अमलीपारा चौक को मिनीमाता का नाम देने और उनकी प्रतिमा लगाने के प्रस्ताव पर विवाद शुरू हो गया है। कुर्मी समाज के सदस्य व मोहल्लेवासियों ने इस पर आपत्ति जताई है। गुरूवार को नगर पालिका के सामान्य सभा में मिनीमाता चौक के प्रस्ताव को विचाराधीन रखकर पांच पार्षदों की कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया है। अब इस कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर फैसला ​लिया जाएगा।

गुरूवार को कांग्रेस नेता व पूर्व एल्डरमेन भरत चंद्राकर और विश्व हिंदू परिषद खैरागढ़ प्रखंड के संयोजक राजीव चंद्राकर के साथ मोहल्लेवासियों ने सीएमओ सूरज सिदार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की है कि वे अमलीपारा चौक पर पहले से ही शिवाजी जंयती कार्यक्रम मना रहे हैं। सोनेसरार में मिनी माता समुदाय के लोग बहुसंख्यक हैं, उनकी प्रतिमा सोनेसरार चौक पर लगाया जाना उचित होगा। शिवाजी महाराज कुर्मी समाज समेत पूरे भारत के गौरव हैं। लिहाजा इस स्थान पर शिवाजी की प्रतिमा लगाया जाना चाहिए।
उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि अमलीपारा चौक पर मिनी माता चौक बनाने का प्रस्ताव लाने से पहले मोहल्लेवासियों को विश्वास में नहीं लिया गया। स्थानीय भाजपा पार्षद गिरीजा चंद्राकर ने भी यह बात उन्हें नहीं बताई।

दो वार्ड के सीमा से लगा है यह चौक

बता दें कि अमलीपारा चौक दो वार्डों की सीमा से लगा है। यहां अमलीपारा वार्ड से भाजपा की गिरीजा चंद्राकर और सोने सरार से भाजपा की देविन कमलेश कोठले पार्षद है। अमलीपारा में जहां कुर्मी समाज का बोलबाला है वहीं सोनेसरार में सतनामी समाज की संख्या अधिक है। लिहाजा दोनों ही वार्डो में बहुसंख्यक समाज प्रतिमा को लेकर अपनी बात मनवाने की जिद पर अड़ेंगे। हालांकि इस मामले में सीएमओ और अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा ने आश्वासन दिया है कि स्थल निरीक्षण व अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इसके लिए एक कमेटी भी बनाई जाएगी। जिसके रिपोर्ट के आधार पर फैसला लिया जाएगा।

धनेली में खेल मैदान, तुरकारी पारा में मिनी स्टेडियम, अमलीपारा स्थित आमनेर नदी में रिटेनिंग वॉल का प्रस्ताव पास

नगर पालिका के सामान्य सभा में कई अहम प्रस्तावों को हरी झंडी मिल गई है। लंबे समय से की जा रही मांग, तुरकारी पारा में मिनी स्टेडियम, धनेली में खेल मैदान और अमलीपारा स्थित आमनेर नदी में रिटेनिंग वॉल निर्माण का रास्ता साफ हो गया हैं सामान्य सभा में इन प्रस्तावों के साथ अन्य प्रस्तावों पर पार्षदों ने अपनी मुहर लगा दी है। अब जल्द ही इनके निर्माण के लिए टेंडर रिलीज किया जाएगा।
पालिका में इसके अलावा धरमपुरा में व्यावसायिक परिसर, इतवारी बाजार स्थित मटन मार्केट की शिफ्टिंग,लालपुर से दिलीपपुर रोड तक डामरीकरण, दुकान—मकान नामांतरण जैसे प्रस्तावों को स्वीकृत किया गया है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!