सीजी क्रांति न्यूज/खैरागढ़। नगर के अमलीडीह वार्ड-15 में सघन सुपोष अभियान के तहत बच्चों को सुपोषण आहार वितरित किया गया। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद व सभापति शत्रुहन धृतलहरे शामिल हुए। बता दें कि बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य, बच्चों को कुपोषण से बचाने और अनेक प्रकार की सुविधाए प्रदान करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सुपोषण योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के 6 साल की आयु वाले बच्चों को कुपोषण एवं एनीमिया से और 15 साल से लेकर 49 वर्ष की आयु की महिलाओं को एनीमिया से मुक्त कराया जाएगा। इस अवसर पर मितानिन ममता कोसरे, ज्योति बर्मन, सुनीता निषाद, भुनेश्वरी साहू समेत वार्ड की महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे।
KCG में पहली बार अनोखी पहल, युवा चमन डाकलिया ने अपने जन्मदिन पर गोवंशों को दी 2 हजार किलो सब्जियों की बर्थ-पार्टी
सीजी क्रांति/खैरागढ़. जिला केसीजी में एक युवा ने अपने जन्मदिन पर अनोखी पहल की. शहर के युवा व्यावसायी चमन डाकलिया ने अपने जन्मदिन पर मनोहर