Previous slide
Next slide

अमलीडीह में पहली बार मातर उत्सव, गौठान में नंदी की स्थापना

सीजी क्रांति/खैरागढ़। नगर वार्ड-15 अमलीडीह में पहली बार मातर उत्सव मनाया गया। गौठान में नंदी की प्रतिमा भी स्थापित की गई। मातर में पार्षद शत्रुहन धृतलहरे ने भी हिस्सा लिया। पहली बार हुए इस आयोजन को लेकर वार्डवासियों में जबर्दस्त उत्साह देखा गया।

पार्षद शत्रुहन धृतलहरे ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार स्थानीय तीज-त्योहारों को महत्व दे रही है। इसी तारतम्य में वार्ड में मातर पर्व उत्सव मनाया गया। लोगों को छत्तीसगढ़ी संस्कृति से जोड़ने का एक छोटा सा प्रयास है। वार्डवासियों के सहयोग से पहली बार हुए इस आयोजन में सभी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। आगे भी वार्ड में इस तरह से सर्वधर्म समभाव व लोकसंस्कृति को बढ़ावा देने विभिन्न आयोजन किए जाने की योजना है। वार्डवासियों के सहयोग आगे भी इस तरह के कार्यक्रम किया जाएगा।

इस अवसर पर परदेशी कोठले, लल्लू निषाद, मयाराम निषाद, खेलन निषाद, साहिल खन, प्रमोद कोठले, भीखू निषाद, रामप्रसाद सारथी, बाबूलाल सारथी, नूतन निषाद, कल्लू पटेल समेत बडी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

1 thought on “अमलीडीह में पहली बार मातर उत्सव, गौठान में नंदी की स्थापना”

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!