सीजी क्रांति न्यूज/ रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को श्रमिक कार्ड सेवाओं सहित कुल 25 सेवाओं की घर बैठे डिलीवरी का लाभ दिलाने प्रदेश के सभी नगर पालिका में मुख्यमंत्री मितान योजना के विस्तार का वर्चुअल शुभारंभ किया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के नगरीय क्षेत्रों में अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क ( यूआईपीए) का वर्चुअल शुभारंभ किया। इससे शहरी क्षेत्रों में भी स्टार्टअप उद्यमियों, स्व-सहायता समूहों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा प्रति इण्डस्ट्रीयल पार्क 2 करोड़ रुपए की राशि संबंधित निकायों को प्रदान की जा रही है। सीएम श्री बघेल ने मोबाइल मेडिकल यूनिट की बढ़ती मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तीसरे चरण में शामिल 30 एमएमयू की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अपनी सुंदर संस्कृति और कृषि आधारित मजबूत अर्थव्यवस्था के कारण हमारा छत्तीसगढ़ पूरे देश में विख्यात है। पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान हमारी कोशिश रही है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ-साथ राज्य की शहरी अर्थव्यवस्था को भी मजबूत किया जाए। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए हमने शहरी अधोसंरचना के विकास के लिए अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने और ऐसी योजनाएं संचालित कीं, जिनसे समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा सके।
सर्विस डिलीवरी को मजबूत करने, नागरिकों को घर बैठे प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरूआत की गई। छत्तीसगढ़ के नगर निगम क्षेत्रों में नागरिकों को घर बैठे विभिन्न शासकीय दस्तावेज मितान के माध्यम से उपलब्ध हो रहे हैं। इस अभिनव प्रयास से शहरों में रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे, साथ ही शहरी अर्थव्यवस्था को नई गति प्राप्त होगी।
मितान योजना के तहत घर बैठे बनेगा यह प्रमाण पत्र
0 मूल निवासी प्रमाण पत्र।
0 अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र।
0 अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र।
0 आय प्रमाण पत्र ।
0 दस्तावेज के नकल के लिए अनुरोध गैर-डिजिटल (भूमि रिकॉर्ड आदि की प्रति)।
0 मृत्यु प्रमाण पत्र ।
0 विवाह पंजीकरण और प्रमाणपत्र ।
0 नया राशन कार्ड ।
0 नया राशन कार्ड ।
0 राशन कार्ड सरेंडर /ट्रान्सफर ।
0 राशन कार्ड भर जाने पर ।
0 राशन कार्ड मे सुधार के लिए ।
0 जन्म प्रमाण पत्र
0 दुकान और स्थापना पंजीकरण ।
0 भूमि सूचना (भूमि उपयोग) ।
0 जन्म प्रमाण पत्र सुधार ।
0 मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार ।
0 विवाह प्रमाण पत्र सुधार ।
0 आधार कार्ड ।
0 पैन कार्ड ।
0 राशन कार्ड मे सदस्य जोड़ने /हटाने के लिए ।
0 राशन कार्ड खो जाने/गुम जाने पर ।
0 राशन कार्ड मे सुधार के लिए ।
योजना का उद्देश्य: –
0 नागरिकों को घर बैठे सभी शासकीय सेवाओं का लाभ पहुंचाना ।
0 निर्धारित समय सीमा में सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराना ।
0 योजना के माध्यम से नागरिको को प्रदान किये जाने वाले शासकीय सेवाओं में पारदर्शिता में वृद्धि।
0 शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करने पर संबंधी शासकीय सेवा की जानकारी दी जावेगी ।
0 नागरिक के सुविधानुसार नियत की गई तिथि और समय सुनिश्चित कर दस्तावेज बनाने लिए अपॉइंटमेंट बुक की जावेगी ।
0 मितान एजेंट द्वारा नागरिको के निवास स्थान में पहुंच कर सेवा का ऑनलाइन पंजीयन एवं दस्तावेज संकलन करना।
0 संबधित विभाग को आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी उपलब्ध करा, सेवा निर्धारित समय में प्रदान करने हेतु आगे की कार्यवाही की जावेगी ।
0 दस्तावेज तैयार होने के उपरांत आपको सूचित कर घर पहुंच कर दस्तावेज उपलब्ध कराया जाएगा ।