Previous slide
Next slide

अब एक क्लिक पर देखिए पीएससी की आंसरशीट…अब वेबसाइट पर खुद देख सकेंगे, फीस भी नहीं लगेगा; पहले RTI के तहत लेते थे जानकारी

फाइल फोटो

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) एक बड़ा काम करने जा रहा है। किसी भी परीक्षा के बाद अब परीक्षार्थियों को अपनी कॉपी देखने के लिए सूचना के अधिकार के यानी आरटीआई से जानकारी मांगने की जरूरत नहीं होगी। वे अपनी लिखी कॉपी खुद ऑनलाइन देख सकेंगे। यह व्यवस्था पीएससी की इस साल की मेंस परीक्षा से ही की जा रही है। इसके लिए उन्हें पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे।

पीएससी मेंस परीक्षा के नतीजे व फाइनल लिस्ट अगस्त तक आने की संभावना है। सितंबर में इन नतीजों को पीएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। कोई भी परीक्षार्थी अपना कोड डालकर उसकी कॉपी को देख सकेगा कि उसका मूल्यांकन किस तरह हुआ है। अब तक यह होता था कि अपनी कॉपी देखने के लिए उम्मीदवार को आरटीआई के तहत आवेदन करना होता था। इसमें न सिर्फ उसकी मेहनत, पैसा और समय बरबाद होता था, बल्कि काफी परेशानी भी होती थी। अब यह बहुत आसान हो जाएगा।

छत्तीसगढ़ सरकार ने पीएससी व व्यापमं की परीक्षा में बैठने वालों की फीस नहीं लेने के बाद ये सबसे बड़ा फैसला माना जा रहा है। छत्तीसगढ़ पीएससी राज्य गठन के बाद से ही परीक्षाएं समय पर न होने, परीक्षा के नतीजों, मेरिट लिस्ट व अन्य मुद्दों को लेकर विवादों में रही है। यहां तक कि परीक्षाएं तक रद्द करनी पड़ी है। मामले सुप्रीम कोर्ट तक गए हैं। पिछले कुछ सालों से लगातार सुधार किया जा रहा है। सीएम भूपेश बघेल से नवा रायपुर में 24 अप्रैल को पीएससी के नए भवन का उद्घाटन करने गए थे। तब आयोग के पदाधिकारियों व अफसरों ने उनसे पीएससी के सिस्टम में सुधार व परीक्षाओं का दायरा बढ़ाने को लेकर चर्चा की। सीएम ने अपनी सहमति जताई थी।

इस मामले को लेकर CGPSC के अध्यक्ष टामन सिंह सोनवनी ने कहा है कि PSC पीएससी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की कॉपी वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। वे इसे ऑनलाइन देख सकेंगे। इसमें सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। परीक्षार्थियों से इसके पैसे भी नहीं लिए जाएंगे।

थैली व चपड़े की जगह प्लास्टिक की थैली

इसी तरह पीएससी परीक्षा को लेकर अपने पुराने तौर-तरीकों में भी बदलाव कर रहा है। अब तक होता रहा है कि परीक्षा के बाद परीक्षा केंद्रों से कॉपियों को आयोग तक लाने के लिए पहले उन्हें कपड़े की थैलियों में बंद किया जाता रहा है। इसके मुंह पर चपड़े से बंद कर सील लगाई जाती है। अब इसकी जगह विशेष तरह की प्लास्टिक की थैली का उपयोग किया जाएगा। यह थैली विशेष तरह की होगी। यह फटती नहीं है। यदि इसमें थोड़ी भी छेड़छाड़ हुई तो उसकी जानकारी मिल जाएगी।

अब तक नए प्रयोग और सुधार

पीएससी इस साल 9 परीक्षाएं लेगा। इसकी शुरूआत मई से हो गई हैं। खास बात यह कि पहली बार परीक्षार्थियों से फीस नहीं ली गई। बीते साल पीएससी ने 27 विभागों की 17 परीक्षाएं ली और 2531 पद भरे थे। आयोग ने सूचना प्रौद्योगिकी अनुभाग ने ऑनलाइन आवेदनों को आयोग की वेबसाइट पर लोड किया। संवीक्षा विभाग को ऑनलाइन आवेदन संबंधी रिपोर्ट उपलब्ध कराई। प्रवेश पत्रों की डिजाइन भी तैयार की है।

उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर ही प्रवेश पत्र उपलब्ध करवाना प्रारंभ कर दिया है। केंद्र एवं रोल नंबर, ओएमआर उपस्थिति पत्रक, मॉडल आंसर एवं ऑनलाइन आपत्ति, लिखित परीक्षा के नतीजे, राज्य सेवा परीक्षा के लिए ऑनलाइन अग्र मान्यता, इंटरव्यू कॉल लैटर, और दस्तावेज आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साक्षात्कार के बाद अंतिम चयन परीक्षा के नतीजे भी तैयार कर अपलोड किए जा रहे हैं।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!