हादसा : बैताल रानी घाटी में पलटी पूर्व पालिका अध्यक्ष की कार, 2 घायल

बैताल रानी घाटी में पलटी पूर्व पालिका अध्यक्ष की कार
हादसे में घायल व्यक्ति

सीजी क्रांति/खैरागढ़. छुईखदान-बकरकट्टा मार्ग में स्थित बैताल रानी घाटी में एक बोलेरो कार पलट गई. बोलेरो में जामुल के पूर्व पालिका अध्यक्ष रेखराम बंछोर समेत 8 लोग सवार थे. कार पलटने की घटना में कार सवार दो लोगों को घायल हुये हैं, जिनको राहगीरों की मदद से छुईखदान में ईलाज कराया गया.

बताया जा रहा है कि पूर्व पालिका अध्यक्ष, रेखराम बंछोर, शिव कुमार वर्मा, गोववर्धन राम साहू, जगदीश देवांगन, हलधर साहू सहित  8 लोग ग्राम विक्रमपुर दशगात्र के कार्यक्रम में आए हुये थे. कार्यक्रम के बाद सभी बैताल रानी घाटी घूमने गए हुये थे. इसी दौरान बोलेरो घाटी के रास्ते में पलट गई.

पूर्व पालिका अध्यक्ष रेखराम बंछोर ने बताया की तकनीकी खराबी आ जाने के कारण गाड़ी पलट गई थी. किसी को गंभीर चोट नहीं आयी है. सभी सुरक्षित घर पहुँच गए है.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!