सिस्टम सुधारो साहब…! ‘न्याय’ के लिए प्रतीक्षालय में किसानों की भीड़; आधे बस स्टैंड पर दोपहिया वाहनों का कब्जा, इधर छांव ढूंढते फिर रहे यात्रीगण, पेयजल व्यवस्था भी बदहाल

टोकन के लिए लाइन में खड़े किसान
टोकन के लिए लाइन में खड़े किसान

सीजी क्रांति/खैरागढ़। ‘न्याय’ योजना की राशि डलते ही नया बस स्टैंड में टोकन के लिए किसानों की भीड़ फिर उमड़ रही है। पूरे प्रतीक्षालय में किसानों का कब्जा है, वहीं आधे बस स्टैंड में उनके वाहन पार्क है। लिहाजा जिला सहकारी बैंक और किसानों को सुविधा देने के चक्कर में अन्य लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यानी आवागन करने वाले यात्री।

बस स्टैंड पहुंचने के बाद यात्रियों को दो पल सुस्ताने के लिए छांव की तालाश करनी पड़ रही है। लिहाजा वे बंद दुकानों के सामने शरण ले रहे हैं। खास तौर पर बच्चों के साथ बस में सफर करने वाले दंपत्तियों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। उपर से बस स्टैंड में पेयजल की उचित व्यवस्था भी नहीं है। उन्हें गला तर करने के लिए पानी बोतल खरीदनी पड़ रही है या फिर होटलों में जाकर प्यास बुझानी पड़ रही है। वह भी दो बातें सुनकर…!

आधे बस स्टैंड पर दुपहिया वाहनों का कब्जा

प्रशासन ने जिला सहकारी बैंक को टोकन के लिए प्रतीक्षालय दे दी। यहां टोकन के लिए किसानों की भीड़ लग रही है। जाहिर सी बात है, किसान अपने—अपने साधन से पहुंच रहे होंगे। लेकिन प्रशासन ने उसके लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की है। लिहाजा किसान अपने दोपहिया वाहनों को बस स्टैंड परिसर में ही खड़े कर रहे है। आधे स्टैंड परिसर पर दोपहिया वाहनों का कब्जा है। बसों को आगे बढ़ाकर पार्क करनी पड़ रही है। लिहाजा आवाजाही करने वाले बसों को साल्टेज जगह मिल रही है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!