सीजी क्रांति/खैरागढ़। सरस्वती सायकल योजना के तहत प्रकाशपुर हाईस्कूल में नि:शुल्क सायकल का वितरण किया गया। योजना के तहत सत्र 2021-22 के दौरान कक्षा नवमीं में अध्ययनरत 29 छात्राओ को सायकल वितरण किया गया।
इस दौरान शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष टीकम दास साहू, सरपंच गायत्री धुर्वे, उपसरपंच टीकम बंजारे, पंच राकेश बंजारे, चितरेखा यादव, वंदना टांडेकर, घनश्याम साहू, यशोदा साहू, प्रभारी प्राचार्य रामबिलास धुर्वे, प्रधान पाठक मन्नु लाल पाल, शिक्षक रामचंद्र खरे, उमेंद पटेल, सतीश बंसोड़, प्रीतम मरकाम, नंदकिशोर, शैक्षिक समन्वयक हीरा राम वर्मा, दूजराम साहू, कुंज बिहारी देवांगन, नेम चंद साहू, भीखमचंद मारकंडे, सेवक साहू, डुलेश्वर मंडावी, अश्वनी यादव एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।