सीजी क्रांति/खैरागढ़। सरकार को हड़ताल से छूटकारा नहीं मिल पा रहा है। एक संघ हड़ताल खत्म रहा है, तो दूसरे का शुरू हो रहा है। बुधवार को ही मनरेगा कर्मियों ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित करने की घोषणा की है। इधर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच हड़ताल की घोषणा कर दी है।
बुधवार को एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। साथ ही अपनी लंबित मांगों को लेकर कलेक्टर और महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। जिला अध्यक्ष पिंकी ठाकुर ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं से किया वादा पूरा नहीं किया गया है। सरकार अपने ही किए गए चुनावी वायदा पर बात करने की तैयार नहीं है। यहीं वजह है कि अपनी मांगो को लेकर 8 जून को सभी केन्द्र बंद एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पर बैठे है।
ये है प्रमुख मांगे
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच ने अपनी चार मांगों को लेकर आवाज बुलंद की है। जिसमें शासकीय कर्मचारी घोषित करें या कलेक्टर दर पर वेतन भुगतान, बुढ़ापे का सहारा पेंशन देने की भी मांग कर रहे है। वही मोबाईल के साथ इंटरनेटा डाटा मुहैया कराने की मांग के अलावा अन्य विभागों की तरह स्टेशनरी संबंधी अन्य सभी प्रकार की सामग्री शासन द्वारा देने की मांग शामिल है।
तीन चरणों में चलेगा आंदोलन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच ने आंदोलन को तीन चरणों में करने पर मुखर हुए है। बुधवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पहले चरण की योजना के तहत किया गया। जबकि दूसरा चरण 6 जुलाई को बड़े स्तर पर किया जाएगा। इसके बाद भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो तीसरे चरण में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।