सीजी क्रांति/खैरागढ़। राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन रविवार 7 नवंबर को राजनांदगांव में रखा गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुये खैरागढ़ बौद्ध समाज के सचिव विमल बोरकर ने बताया कि बुद्ध रूप के तृतीय स्थापना दिवस, वर्षावास समापन दिवस व डॉ. भीमराव अम्बडेकर का प्रथम शाला प्रवेश तिथि के उपलक्ष्य पर प्रतिवर्ष की भांति राजनांदगांव में शिवनाथ नदी तट, तपोभूमि (ऑक्सीजोन मोहारा में राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन रखा गया है।
विद्वान भिक्खु संघ की उपस्थिति में होने वाले कार्यक्रम में बौद्ध उपासक—उपासिकाओं से उपस्थिति की अपील की गई है।