सीजी क्रांति/रायपुर। राजधानी रायपुर में 50 लाख की लूट मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. आरोपियों के पास से करीब 8 लाख रुपये बरामद किया गया है. पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से नगदी रकम 7,95,400/- रूपये, ए.टी.एम.कार्ड एवं बैंक पास बुक जब्त किया गया है. घटना में प्रयुक्त 5 नग मोबाइल फोन और 5 नग मोटर साइकल को भी जब्त किया गया है।
पुलिस ने बताया कि थाना माना कैम्प क्षेत्रांतर्गत स्थित माना मोड़ पास दिए रकम डकैती की घटना को अंजाम दिए थे. बड़े ही शातिर तरीके से योजना के अनुसार डकैती की घटना को अंजाम दिये थे. आरोपी शशिकांत और बनवारी को प्रार्थी के ए.टी.एम. कार्ड से नगदी रकम चोरी करने पर गिरफ्तार किया गया है.
घटना के 4 दिन के भीतर ही मामले का खुलासा करते आरोपियों/अपचारियों को गिरफ्तार किया गया. प्रकरण में एण्टी क्राइम और साइबर यूनिट की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं.
आरोपियों/अपचारी की निशानदेही पर लूट की नगदी रकम 7,95,400/- रूपये, ए.टी.एम.कार्ड एवं बैंक पास बुक जब्त किया गया है. घटना में प्रयुक्त 5 नग मोबाइल फोन और 5 नग मोटर साइकल को भी जब्त किया गया है. आरोपियों/अपचारी के विरूद्ध थाना माना कैम्प में अपराध क्रमांक 122/22 धारा 395 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों में अभनपुर निवासी शिव कुमार कोसले, अभनपुर निवासी मनीष यादव, अभनपुर निवासी टिकेश चतुर्वेदी, सूरज महेश्वर, नरेन्द्र बंजारे उर्फ बबलू, अगम दास कोसले, शशिकांत चतुर्वेदी उर्फ गोलू, बनवारी यादव समेत 2 नाबालिग भी गिरफ्तार किए गए हैं. फरार आरोपियों में माना बस्ती निवासी देवेन्द्र धृतलहरे, अजय उर्फ अज्जू और तिलक फरार हैं.
दरसअल ये पूरी घटना सोमवार (16 मई) की है। पीड़ित नरेंद्र खेत्रपाल की माना थाना क्षेत्र के डूमरतराई स्थित अनाज होलसेल मार्केट में थोक अनाज की दुकान है। कारोबारी नरेंद्र को सोमवार को बैंक में 50 लाख जमा करने थे। रुपये लेकर नरेंद्र दुकान सुबह आया हुआ था, लेकिन बैंक की सरकारी छुट्टी होने के चलते वो इन रुपयों को जमा नहीं कर पाया था। रात में दुकान बंद कर अपनी स्कूटी में 50 लाख नगदी लेकर घर निकला हुआ था। इतने में रात 9 बजे के करीब देवपुरी पेट्रोल पंप स्थित मिंटू पब्लिक स्कूल के पास तीन बाइक में छह लड़के पीछे से आये और उसकी स्कूटी को जानबूझकर टक्कर मारे। इसके बाद बाइक सवार बीच रास्ते मे उसे रुकवाकर गाली गलौज करते हुए डंडे से बेदम पीटने लगे।