राजधानी में जमी थी जुए की फड़ पर, पुलिस ने रेड मारकर रायपुर-भिलाई के 9 जुआरियों को दबोचा… 6.81 लाख जब्त

जुए की फड़


सीजी क्रांति/रायपुर. अभनपुर थानांतर्गत ग्राम कोलर कल्पवृक्ष में पुलिस ने रायपुर और भिलाई के 9 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों से 9 मोबाईल सहित 6.81 लाख रूपये नगद जब्त किया गया है.

यह भी पढ़ें : भीषण गर्मी के कारण छत्तीसगढ़ में बढ़ा दी गई स्कूलों की छुट्टियां, अब 25 जून तक स्कूल रहेंगे बंद

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोलर कल्पवृक्ष में कुछ व्यक्तियों के जुआ खेलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर कर्ण कुमार उइके एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान में जाकर रेड कार्यवाही कर जुआ खेलते 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 6 लाख 81 हजार 500, ताशपत्ती एवं 09 नग मोबाईल जप्त किया गया. आरोपियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 227/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) एवं सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1861 धारा 13 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया.

यह भी पढ़ें : CG में बेरोजगारो से ठगी: ओड़िसा के 8 आरोपी गिरफ्तार, Web Series ‘फर्जी‘ देखकर नकली नोट भी छापता था यह गैंग…

ये हैं आरोपी


01- विनय जैन पिता अमर जैन उम्र 47 साल निवासी श्रीनगर गुढियारी थाना गुढियारी रायपुर।
02- रमेश आहुजा पिता दिनेश आहुजा उम्र 50 साल निवासी चरौदा रेलवे कालोनी थाना चरौदा।
03- प्रदीप कुमार जगपाल पिता अप्पु कुमार जगपाल उम्र 32 साल दलदल सिवनी मोवा रायपुर।
04- राज कुकरेजा पिता भजन लाल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्रिन आहुजा थाना मोवा रायपुर।
05- विक्की कुमार पंजवानी पिता प्रेमचंद पंजवानी उम्र 30 साल निवासी अवंति बिहार मोवा रायपुर।
06- राम मेहवानी पिता जसराज मेहवानी उम्र 30 निवासी वसुन्धरा नगर भिलाई-3 दुर्ग।
07- जनसन पिता तुलसी देवानी उम्र 48 निवासी मोवा रायपुर।
08- अत्कथ जाम्पा पिता ओमप्रकाश उम्र 30 साल निवासी मोवा रायपुर।
09- हरिश महेश्वरी पिता ईश्वरी महेश्वरी उम्र 33 साल निवासी स्टेशन चौक फुण्डर रायपुर।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!