सीजी क्रांति न्यूज/खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय का रायपुर में ऑफ कैंपस खोले जाने के बाद खैरागढ़ की जनता में जबर्दस्त आक्रोश दिख रहा हैं। मंगलार को नगर बंद इसका जीता-जागता उदाहरण है।
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता भी ऑफ कैंपस का विरोध करने सोमवार को विवि कैंपस में कुलपति को ज्ञापन सौंपने पहुंचे। पर वहां जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसे देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस नेता इस संवेदनशील विषय पर कितने गंभीर है।
तस्वीर देखकर आप खुद तय करें कि कुलपति चैंबर में कांग्रेस नेताओं ने क्या चर्चा की होगी।