मोदी की सभा में आते वक्त बस हादसे में घायल विशंभर यादव एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स में शिफ्ट, भाजपा नेता अलर्ट मोड पर


सीजी क्रांति न्यूज/बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में शामिल होने सूरजपुर से रायपुर आते वक्त बस हादसे में गंभीर रूप से घायल भाजपा कार्यकर्ता विश्वंभर यादव को शनिवार को चकरभाठा एयरपोर्ट से एयर एम्बुलेंस के द्वारा दिल्ली एम्स शिफ्ट किया गया। विश्वंभर यादव को रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट आई जिसका जल्द ऑपरेशन करने की जरूरत बताई गई। चिकित्सकीय परामर्श व परिजनों से राय मशविरा कर आगे की चिकित्सा दिल्ली के एम्स अस्पताल में कराने की सहमति बनीं है।

इस लिहाज से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल आज सुबह-सुबह अपोलो अस्पताल पहुंच कर घायल कार्यकर्ता विश्वंभर को तत्काल एंबुलेंस से चकरभाठा एयरपोर्ट के लिए रवाना किया और दोपहर 3.00 बजे उन्हें दिल्ली के लिए एयर लिफ्ट कर लिया गया। केंद्रीय स्वस्थ मंत्री द्वारा दिल्ली एम्स अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया है। ज्ञात हो कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व इस घटना को लेकर अत्यंत ही संवेदनशील है। वे घायलों के परिवार से संपर्क बनाएं हुए हैं। हादसे में घायल लीलू गुप्ता जिनके पसली और आंत में चोट आई है कल उनका ऑपरेश किया गया और वे चिकित्सकों की सतत निगरानी में है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!